Gwaliour news: पीएचई ठेकेदार से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट।
ग्वालियर . सिटी सेंटर क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश पीएचई के ठेकेदार से पांच लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए। सोमवार दोपहर 2 बजे सनवैली निवासी पीएचई से रिटायर्ड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश कुमार जाटव, ठेकेदार विनय आनंद ने एसबीआइ से पांच लाख रुपए निकाले और बैंक कैंपस के बाहर खड़ी गाड़ी तक पहुंच रहे थे, कि दो लोग बाइक से आए और बैग छीनकर भाग गए। सूचना पर एसपी पर अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फरियादी विनय आनंद ने बताया, लुटेरों ने पहले रैकी कर ली थी।