Gwalior news:सांसद के खेत की फेंसिंग में करंट किसान की मौत एफआइआर की मांग, 5 घंटे हाईवे जाम!
ग्वालियर. राज्यसभा सांसद अशोक सिंह के खेत की फेंसिंग में करंट दौड़ाने से किसान राजेश सिंह (27) की मौत हो गई। गुरुवार सुबह बाले का पुरा (झांसी रोड) पर मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शव लेकर विक्की फैक्ट्री तिराहे और फिर सिकरौदा चौराहे पर पर हाईवे जाम कर दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए डेढ़ करोड़ मुआवजा व सांसद पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की। सुबह 9.30 बजे राजेश खेतों के रास्ते अलापुर जा रहा था। गांव के बाहरी हिस्से में सांसद का खेत है। बटाईदार खेती करते हैं। खेत के चारों ओर तार फेसिंग है। मवेशियों से फसल को बचाने तार में करंट दौड़ाई गई थी। राजेश मेढ के रास्ते जा रहा था। खेत पार करने फेसिंग के नीचे से निकलने की कोशिश की, करंट में चपेट में आ गया।