Gwalior news:छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर 22 लाख ऐंठने वाला गिरफ्तार!
वारदात में साथ देने वाले दोनों भाई फरार
ग्वालियर. भिंड से पढ़ाई के लिए ग्वालियर में रिश्तेदार के घर आई छात्रा के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया। उसे बदनाम करने की धमकी देकर कई किश्त में 22 लाख रुपए ऐंठ लिएा। ब्लैकमेलिंग में आरोपी के दो भाईयों ने भी उसका साथ दिया। सोमवार को मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ आया। जबकि उसके दोनों भाई फरार हैं। युवती के साथ वारदात भिंड निवासी लवकुश गुर्जर ने की थी। लवकुश पीड़िता का पड़ोसी है। पीड़िता की इस नाते उससे दोस्ती भी थी। लेकिन दोनों का मेलजोल पीड़िता के परिवार को पंसद नहीं था। इसलिए उसे पढ़ने रिश्तेदार के यहां भेज दिया। लवकुश भी उसी बस्ती में रहने लगा जहां पीड़िता का घर था। दोनों भाईयों को बुला लिया। एक दिन युवती को घर में अकेला पाकर तीनों भाई उसके घर में घुसे। लवकुश ने बलात्कार किया। दोनों भाईयों ने उसके वीडियो-फोटो खींचे।फिर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए।