MP news, 20 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ा CGST का सुपरिटेंडेंट।
मध्यप्रदेश में इन दिनों रोजाना प्रदेश के कई जिलों से खबरें आ रही है जहां रिश्वतखोर अधिकारियों कर्मचारियों को लोकायुक्त टीम रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ रही है ऐसा ही एक मामला बीते दिन सामने आया जहां खंडवा जिले में पदस्थ सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट को 20000 की रिश्वत लेते इंदौर की लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा है रिश्वतखोर अधिकारी काम के बदले रिश्वत ले रहा था रिश्वत का लेनदेन लक्ष्य अकाउंटिंग नामक फर्म के अकाउंटेंट से ली जा रही थी तभी घात लगाए लोकायुक्त टीम ने भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया इस मामले को लेकर लोग ताना मार रहे हैं कि लगभग सवा लाख रुपए महीने वेतन प्राप्त करने वाले अधिकारी का अपने वेतन से पेट नहीं भरता था इसलिए व्यापारियों से रिश्वतखोरी कर रहा था अब पकड़ा गया है अकल ठिकाने पर आ गई है।
यह था मामला।
फरियादी राहुल बिरला खरगोन जिले के सनावद के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि सेंट्रल GST रिटर्न एवं एकाउंटिंग का कार्य सनावद में करते हैं आरोपी मुकेश त्रिपाठी केंद्र GST के सुपरिटेंडेंट अधिकारी ने एक मेडिकल फर्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया था हमारे द्वारा तीन फर्मों का अधिकारी से अमेंडमेंट कराना था जिसको करने के लिए अधिकारी ने 20 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी तब मेरे द्वारा लोकायुक्त इंदौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई थी।
ट्रेपदल ने रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त टीम ट्रैप दल ने डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में कार्यवाही की है जहां बीते शुक्रवार को जीएसटी कार्यालय केन्द्र जीएसटी प्रभाग कार्यालयीन कक्ष में 20 हजार रिश्वत लेते रिश्वतखोर अधिकारी आरोपी सुपरिटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी को रंगे हाथों पकड़ा है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।