- Advertisement -

- Advertisement -

Indore news : पति ने पत्नी को दहेज के लिए सताया

- Advertisement -

Indore news today : पति ने पत्नी को दहेज के लिए सताया

इंदौर: लसूड़िया पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में एक मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता सविता परमार ने अपने पति कमलराज सिंह बुंदेला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

- Advertisement -

लसूडिया पुलिस ने बताया कि अंसल टाउनशिप में रहने वाली सविता परमार ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनके पति कमलराज सिंह बुंदेला, उम्र 48 वर्ष, वर्तमान में पुणे की 38 पार्क मेजेस्टिक सोसायटी, उंड्री में रह रहे हैं. शादी के समय सविता के माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज का सामान और 5 लाख रुपये नगद दिए थे.

 

शिकायत के अनुसार, पहली विदा के बाद जब सविता ससुराल पहुंचीं, तो उनके पति ने कहा कि उनके माता-पिता ने दहेज में उनकी इच्छानुसार सामान नहीं दिया. इसके बाद से ही सविता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. सविता ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से लेकर अब तक सविता को उनके पति द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.

- Advertisement -

Indore NewsIndore news breaking newsindore news todaymp breaking newsMP NEWS
Comments (0)
Add Comment