बलात्कार करने वाले आरोपी को बागली पुलिस ने मात्र 24 घंटे मे किया गिरफ्तार
Dewas/Bagli breaking news: बुधवार को फरियादिया ने अपनी मां और पिता के साथ Station आकर Report दर्ज करवाई कि वह कक्षा दसवीं की छात्रा(class 10th student) है। और ग्राम पोलाबाल स्थित अपनी मौसी के घर शादी में गई थी जहां आरोपी गणेश निवासी पोलाखाल से उसकी पहचान हुई। इसके बाद गणेश ने उससे मोबाइल नंबर के माध्यम से बातचीत शुरू की और Marriage का दबाव बनाता रहा। Saturday को जब फरियादिया घर पर अकेली थी आरोपी गणेश उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बेठाकर Indore ले गया। वहां उसने पीड़िता को एक कमरे में रखा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए । बाद आरोपी ने पीड़ीता को Indore के तीन इमली चौराहे पर छोड़ दिया और यह कहकर चला गया कि वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के पिता ने उसे घर लाने की व्यवस्था की। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ बागली थाने(Bagli police station) पर Report करने आई। रिपोर्ट पर थाना बागली में अपराध क्रमांक 668/2024 धारा 137 (2), 87,64(2) (जे), 64(2) (एम), 127(2) भादवि एवं 3/4 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए Police अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय Officer (बागली) श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया।
Team के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सतिय किये गये। तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी गणेश पिता प्रभु सिंगाडे उम्र 19 Year निवासी पोलाखाल थाना उदयनगर जिला देवास को गुरुवार को गिरफ्तार कर माननीय Court पेश किया गया। सराहनीय कार्यः उक्त सराहनीय कार्य में बागली थाना प्रभारी डॉक्टर मनीषा दांगी, उप निरीक्षक लोकेश कुशवाह, चिंतामण चौहान, चापड़ा चौकी प्रभारीउपेन्द्र नाहर, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रकाश मईडा, महेश, अरुण चौहान, आरक्षक दिलीप सोलंकी, भूपेश बर्मन एवं सायबर सेल