- Advertisement -

- Advertisement -

MP News: कोचिंग में पढ़ते हुए छात्र को आया अटैक क्लासरूम में हुई मौत घटना का वीडियो आया सामने।

- Advertisement -

MP News: कोचिंग में पढ़ते हुए छात्र को आया अटैक क्लासरूम में हुई मौत घटना का वीडियो आया सामने।

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां कोचिंग में पढ़ाई कर रहे एक 20 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत हुई है घटना के बारे में जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके अनुसार 20 वर्षीय छात्र राजा लोधी जो सागर जिले का निवासी है इंदौर में UPSC की कोचिंग कर रहा था सागर में उसकी बीए फाइनल की पढ़ाई भी चल रही थी छात्र राजा लोधी बुधवार को भी कोचिंग गया था जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेंच पर बैठे-बैठे लुढ़क गया। कोचिंग के संचालक अश्विनी कुमार द्वारा बताया कि सागर निवासी 20 वर्षीय राजेश ऊर्फ राजा लोधी, पिता माधव लोधी इंदौर में डेढ़ साल से पीएससी की तैयारी कर रहा था रोज की तरह बुधवार को भी क्लास अटेंड करने आया था. सुबह 8 बजे से डेढ़ बजे तक बुधवार को यह क्लास चलनी थी तभी लगभग एक बजे राजा को कार्डियक अरेस्ट आ गया. इस दौरान स्टूडेंट्स ने सीपीआर देने की भी कोशिश की और जल्द ही पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके कोचिंग संचालक ने बताया कि स्टूडेंट्स राजा को कोई टेंशन नहीं था. वह टेस्ट में अच्छे नंबर लाता था उन्होंने कहा कि पता ही नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया।

CCTV में कैद हुई घटना।

- Advertisement -

इस समय नवंबर से जनवरी तक दिल की बीमारी काफी संख्या में बढ़ती है और हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या भी नवंबर से जनवरी माह तक सबसे अधिक होती है आम तौर पर माना जाता है कि लोगों को दिल की बीमारी 40 वर्ष के बाद होती है और यह खास तौर से मोटे लोगों को अपना शिकार बनाती है लेकिन कुछ वर्षों से खासकर जब से कॉविड का संक्रमण फैला तब से कम उम्र के लोगों को भी कॉर्डियल अटैक होने लगा है कोचिंग के अंदर पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि छात्र दूसरे साथी छात्रों के साथ क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई कर रहा है तभी अचानक टेबल में आगे की तरफ सिर रख लेता है कुछ देर में उसके साथ बैठा उसका साथी उसे कुछ बात करता है तब वह एक बार फिर सर उठाता है और फिर बेंच के नीचे गिर जाता है उसे दौरान कई छात्र उसकी तरफ देखते हैं और मदद के लिए आते हैं तुरंत शिक्षक भी पहुंच जाते है आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में ले जाया जाता है जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।

क्या कहती है पुलिस

इस घटना को लेकर भावरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव द्वारा बताया गया कि उनके थाना क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग में यह घटना हुई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है मृतक छात्र सर्वानंद नगर में किराए पर रहता था सागर निवासी राजेश उर्फ राजा लोधी 20 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है सागर में उसकी बीए फाइनल की पढ़ाई भी चल रही थी छात्र राजा लोधी हमेशा की तरह बुधवार को भी कोचिंग गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेंच पर बैठे-बैठे गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां तत्काल डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया, हालांकि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इसके बाद युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा प्रथम दृश्य कॉर्डियल अटैक जैसा समझ में आता है।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCoaching classesIndoreIndore policeJansampark BhopalJansampark indoorJansampark Madhya PradeshStudent
Comments (0)
Add Comment