- Advertisement -

- Advertisement -

Indore LPG Cylinder Blast, इंदौर के शिव नगर में खाना बनाते समय फट गया गैस सिलेंडर

Indore LPG Cylinder Blast Gas cylinder exploded while cooking in Shiv Nagar, Indore

- Advertisement -

Indore LPG Cylinder Blast,मूसाखेड़ी इलाके के शिव नगर में रहने वाले देवड़ा परिवार के घर में गैस टैंक फट गया. इससे वहां रहने वाले 6 लोग झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।Indore LPG Cylinder Blast

जहां मरीजों को बर्न यूनिट में भर्ती किया जाता है. छह बच्चों में से तीन की हालत गंभीर है। बच्चों के चेहरे बुरी तरह जल गए हैं.शिव नगर में रहने वाले देवड़ा परिवार में एक महिला खाना बना रही थी. इसी दौरान टैंक से गैस का रिसाव होने लगा. कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ.

टैंक फटने से छह लोग गंभीर रूप से जल गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सयाजी ग्रुप के अफोटेल होटल के सुरक्षा प्रभारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह ड्यूटी कर बाइक (BIKE) से घर जा रहा था।

- Advertisement -

डिवाइडर से टकराकर सुरक्षा प्रभारी की हो गई मौत 

सामने वाले ट्रक ने ब्रेक लगाया तो बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर (divider) से टकरा गई।पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज ले रही है। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार रात एबी रोड पर हुई।

हादसे में ग्रीन सिटी निवासी 44 वर्षीय धनंजय भूप सिंह ठाकुर की मौत हो गई। मूल रूप से बिहार के रहने वाले धनंजय रिंग रोड पर सयाजी द्वारा अफोटेल में सुरक्षा प्रभारी थे।

- Advertisement -

Indore LPG Cylinder Blastlatest newsmp hindi newsVIRAT VASUNDHARA NEWS
Comments (0)
Add Comment