Jabalpur news : चेरीताल में कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और बदमाश कक्कू पंजाबी हत्याकांड के फरार आरोपित पुलिस गिरफ्त में है जिन्हें पुलिस रिमांड में लेकर लंबी पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विजय यादव के गुर्गेे हैं जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इंदौर, भोपाल, अमृतसर समेत अनेक ठिकानों में फरारी काटी। फरारी के दौरान उन्होंने दोनापत्तल और केमिकल की फैक्ट्रियों में फरारी के दौरान काम करते हुए जीवनयापन कर रहे थे। पुलिस रिमांड के दौरान आरेापित आदेश और बिन्नु से अन्य बिन्दुओं पर भी पूछताछ कर रही है जिसमें वह राज भी उगल रहे है।
विदित हो कि कांग्रेस नेता और कक्कू पंजाबी चार जनवरी, 2017 को चेरीताल में पारिजात बिल्डिंग के पास खड़े थे। तभी बदमाश विजय यादव अपने 12 गुर्गों के साथ पहुंचा। कक्कू और कांग्रेस नेता पर एक के बाद एक कई गोलियां दागी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी विजय और कक्कू के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। इस बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपित जबलपुर निवासी हिमांशु बाथम, रोहित राठौर, अनुराग सिंह और सैयद सद्दाम को मामले में दोषी पाया गया था इसी के साथ चारों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
इसके अलावा अदालत ने जुर्माना भी लगाया था मामले में अन्य आरोपी सतीश उर्फ विनय यादव, पीयूष पांडेय व मोनू उर्फ प्रशांत सबलोक को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त किया चुका है। इस वारदात के मुख्य आरोपी विजय यादव और समीर को नरसिंहपुर जिले में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। भोला उर्फ आनंद पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। वहीं, आदेश सोनी समेत बिन्नू फरार थे। इसे बाद दोनों आरोपितों की अचानक गिरफ्तारी हो गई जो काफी चौंकाने वाली रही। चर्चा रही कि दोनों आरोपित योजनाबद्ध तरीके से शहर पहुंचे। न्यायालय में जाकर समर्पण किया लेकिन मामले में पुलिस का अपना दावा रहा पुलिस ने महाराजपुर से दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इसके साथ ही दोनों को रिमांड पर भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ मेेंं आदेश और बिन्नू नए राज भी उगल रहे है जिनकी पुलिस तफ्तीश कर रही है।