- Advertisement -

- Advertisement -

कमिश्‍नर अभय वर्मा ने किया शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा, लोकपथ एप में 180 शिकायतों में से 171 का हुआ त्‍वरित निराकरण।

- Advertisement -

कमिश्‍नर अभय वर्मा ने किया शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा, लोकपथ एप में 180 शिकायतों में से 171 का हुआ त्‍वरित निराकरण।

जबलपुर। कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा ने आज संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर संभाग में विभागीय प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि शासन की महत्‍वकांक्षी अभियान को समय सीमा में पूर्ण करें और अपने जिले की रैंकिंग सुधारें। संभाग के विभिन्‍न जिलों में आरईएस द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जितने भी अपूर्ण कार्य है उन्‍हें पूर्ण करें। अमृत सरोवर गुणवत्‍तापूर्ण हों, कस्‍तूरबा गांधी छात्रावास, आजीविका मिशन अंतर्गत स्‍वीकृत निर्माण कार्य, खनिज मद से स्‍वीकृत कार्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री जन-मन योजना अंतर्गत संभाग के चिन्हित ग्‍यारह आदिम जनजातीय ब्‍लॉक में बहुउद्देशीय भवन का कार्य समय पर पूर्ण हो जाये। उन्‍होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। साथ ही कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो रहे है उनमें गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखा जाये। कमिश्‍नर श्री वर्मा ने संभाग की सड़कों की स्थिति की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि लोकपथ एप की जानकारी आमजन को होना चाहिए। इस एप के माध्‍यम से कोई भी व्‍यक्ति सड़कों के गड्ढों व खराब सड़क की फोटो खींचकर अपलोड कर सकते है। अभी तक लोकपथ में 180 शिकायतों में से 171 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इस दौरान स्‍कूल और कॉलेज में मिलने वाली विभिन्‍न प्रकार की छात्रवृत्तियां, विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की और कहा कि जो बच्‍चे बारहवीं के बाद कॉलेज में प्रवेश नहीं लिए हैं, उन्‍हें कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाये।

- Advertisement -

उन्‍होंने आधारकार्ड, जनधन खाता, आयुष्‍मान कार्ड, पीएम किसान सम्‍मान निधि और राशन कार्ड जैसे हितग्राही मूलक योजनाओं में सेच्‍युरेशन की समीक्षा की। हाउसिंग बोर्ड के रिडेंसीफिकेशन के कार्यों के साथ लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी को नल द्वारा शुद्ध पानी मिले। अशुद्ध पानी से जल जनित कई बीमारियां होती हैं। बीमारियों की रोकथाम के लिए सबसे पहले शुद्ध जल पर ध्‍यान दें और पेयजल शुद्ध‍िकरण के लिए आवश्‍यक उपाय करें। जल जीवन मिशन अंतर्गत ऐसे स्‍कूल और आंगनवाड़ी जहां नल कनेक्‍शन नहीं हुए है उन्‍हें तत्‍परता से कर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। उन्‍होंने कहा कि जल जीवन मिशन में छिंदवाड़ा विशेष ध्‍यान दें।

बैठक में जल संसाधन विभाग के साथ नर्मदा घाटी विकास परियोजना और बरगी बांध के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि बांधो में जल की स्थिति की निगरानी करते रहें और आवश्‍यकतानुसार ही बांध के गेटो को खोलने व बंद करने का कार्य करें। बाढ़ नियंत्रण के आवश्‍यक उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में योजना एवं सांख्यिकी विभाग की प्रगति के साथ स्‍कूल शिक्षा विभाग में नि:शुल्‍क पुस्‍तकों के वितरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से मातृवंदना योजना की समीक्षा की गई। मातृवंदना योजना में कम प्रगति लाने पर जबलपुर और बालाघाट के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नोटिस देने के निर्देश दिये।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavJabalpur commissionerJansampark BhopalJansampark JabalpurJansampark Madhya PradeshMP governmentMP jansampark jabalpurMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment