- Advertisement -

- Advertisement -

Jabalpur news: बिल्डर आदर्श अग्रवाल समेत दो पर एफआइआर दर्ज, जमीन सौदे में धोखाधड़ी का मामला

- Advertisement -

Jabalpur news: बिल्डर आदर्श अग्रवाल समेत दो पर एफआइआर दर्ज, जमीन सौदे में धोखाधड़ी का मामला

जबलपुर न्यूज . जमीन सौदे के धोखाधड़ी मामले में ओमती पुलिस ने बिल्डर आदर्श अग्रवाल और उसके सहयोगी सुशील निगम के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। हालांकि दोनों की गिरतारी नहीं हुई है। उधर, इस मामले के गवाह ने एक और शिकायत कर अग्रवाल पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कछपुरा स्थित बेशकीमती जमीन का सौदा बिल्डर आदर्श अग्रवाल ने राजेश कुमार जैन से किया था। जिसके एवज में अग्रिम 45 लाख रुपए लेकर अनुबंध पत्र तैयार किया। लेकिन बाद में उसने चोरी-चुपके जमीन दूसरे लोगों को बेचकर रजिस्ट्री करा दी। इसका पता चलने पर जैन ने ओमती थाने में शिकायत दी और मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। लेकिन एफआइआर दर्ज करने में पुलिस के पीछे हट जाने पर जैन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

हाईकोर्ट से आदेश मिलने पर ओमती पुलिस ने आदर्श और सुशील के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और अपराधिक षडय़ंत्र की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

हाथ नहीं आए आरोपी

पुलिस के अनुसार इस मामले में भानतलैया निवासी आरिफ बेग गवाह है। एफआइआर होने के बाद उसने आदर्श को उसके साथियों के साथ तीन पत्ती पर खड़े देखा था। पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला और उल्टे आरिफ को फोन कर गोली मारने की धमकी दी। इसकी भी शिकायत ओमती थाने में किए जाने पर पुलिस ने जांच में लिया है।

बिल्डर आदर्श अग्रवाल और सुशील निगम पर धोखाधड़ी और अपराधिक षडय़ंत्र समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले के मुय गवाह को धमकाने के मामले की शिकायत भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी, ओमती

- Advertisement -

hindi newsJabalpur Madhya Pradesh newsJabalpur MP newsjabalpur newsJabalpur news today episode bhopal brekingJabalpur news: बिल्डर आदर्श अग्रवाल समेत दो पर एफआइआर दर्जजमीन सौदे में धोखाधड़ी का मामला
Comments (0)
Add Comment