- Advertisement -

- Advertisement -

जबलपुर में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

- Advertisement -

MP NEWS : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार दोपहर कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी सनी द्विवेदी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पिपरिया गांव निवासी जीतेंद्र पटेल से उसकी जमीन का पर्चा बनवाने के लिए सन्नी द्विवेदी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

 

 

आवेदक जितेंद्र पटेल ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की कि पटवारी लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार दोपहर तिलसानी गांव में एक ढाबे पर रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

 

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, पिपरिया गांव में जितेंद्र पटेल के पास 80 डिसमिल जमीन है, जिसमें उनके पिता और चार मौसी के नाम शामिल हैं. चारों चाचियां स्वेच्छा से जमीन जितेंद्र के नाम करना चाहती थीं। पटवारी ने जमीन के बदले 15 हजार रुपए की मांग की थी।

 

शिकायतकर्ता जितेंद्र ने बताया कि उसके पिता पटवारी को 8 हजार रुपये देने को भी तैयार थे, लेकिन पटवारी ने 15 हजार रुपये से कम लेने से इनकार कर दिया. जितेंद्र ने यह भी कहा कि उसने तीन-चार बार केस दायर किया, लेकिन हर बार पटवारी ने बहीखाता खारिज कर दिया।
गुरुवार को शिकायतकर्ता ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू को लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें कहा गया कि पटवारी कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है और रिश्वत के बिना काम करने को तैयार नहीं है। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार दोपहर तिलसानी गांव के पास एक ढाबे से सन्नी द्विवेदी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। डीएसपी सुरेखा परमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।

- Advertisement -

Amit ShahBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCollector rewaHINDI NEWS REWAJabalpur MP newsJABLAPUR NEWSJansampark Madhya PradeshMP NEWSVIRAT VASUNDHARA NEWSvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment