- Advertisement -

- Advertisement -

Jabalpur news: लोकायुक्त ने डीजीएम को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

- Advertisement -

Jabalpur news: लोकायुक्त ने डीजीएम को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

जबलपुर . लोकायुक्त की टीम ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कपनी के सोलर शाखा के उपमहाप्रबंधक(डीजीएम) हिमांशु अग्रवाल और ठेकेदार हिमांशु यादव को शुक्रवार को 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एक कपनी का रजिस्ट्रेशन रिन्यु करने के एवज में यह रकम मांगी गई थी। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया, नागपुर की रोशनी सोलर कंपनी जबलपुर समेत आसपास के इलाकों में काम करती है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन  समाप्त होने वाला था। कंपनी के जनरल मैनेजर विष्णु सिंह लोधी ने कंपनी में ठेकेदारी करने वाले हिमांशु यादव से संपर्क किया। हिमांशु उन्हें उपमहाप्रबंधक के पास ले गया, जहां रुपयों की मांग की गई।

- Advertisement -

BJP MPCabinet minister Praduman Singh TomarCMD JabalpurCongressHINDI NEWS REWAJABALPUR NEWS TODAUYJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP jansampark jabalpurMP NEWSMpseb department BhopalViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment