- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

- Advertisement -

MP news, रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है रोजाना कोई ना कोई भ्रष्ट अधिकारी लोकायुक्त टीम के हाथों पकड़ा जा रहा है ऐसा ही एक मामला आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सामने आया है जहां जबलपुर लोकायुक्त टीम ने वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है बताया गया है कि लोकायुक्त टीम जबलपुर ने गोटेगांव के रेंजर और डिप्टी रेंजर द्वारा टिंबर मर्चेंट से लकड़ी से लोड ट्रक को छोड़ने और जुर्माना कम करने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की गई थी।

- Advertisement -

यह है मामला

फरियादी टिंबर मर्चेंट योगेंद्र पटेल ने वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर 18 मई को सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर
ट्रक में भरवाया जा रहा था, ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टेंपरेरी परमिट लेना था, इसी बीच वन विभाग के रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान दल बल के साथ मौके पर सगड़ा गांव पहुंच गए और हाइड्रा वाहन और लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर लिया था और पकड़े गए वाहनों को फारेस्ट चौकी गोटेगांव में खड़ा कराया गया था टिंबर मर्चेंट ने रेंजर एवं डिप्टी रेंजर से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो रेंजर और डिप्टी रेंजर ने धारा कम करने और जुर्माना कम लगाने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर दी फरियादी द्वारा इस मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की गई लोकायुक्त टीम ने शिकायत का परीक्षण किया और फिर शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPLokayukta JabalpurMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment