- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, हाथों पैरों में बेड़ियां डाल 80 फिट पेड़ के ऊपर चढ़कर किया जा रहा हैरतअंगेज अनशन जानिए क्या है पूरा मामला।

- Advertisement -

Rewa news, हाथों पैरों में बेड़ियां डाल 80 फिट पेड़ के ऊपर चढ़कर किया जा रहा हैरतअंगेज अनशन।

 

रीवा। जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है इसी तरह से लोगों के काम करने के तौर तरीके ही नहीं विरोध करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं कभी कुएं में घुसकर धरना देना कभी गहरे तालाब के बीचों बीच पानी में धरना देना और अब पेड़ के ऊपर चढ़कर हाथों पैरों में बेंड़िया डालकर अनशन करना इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बीते 20 जून से रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी विश्वनाथ चोटीवाला द्वारा किया जा रहा हैरतअंगेज अनशन इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है इससे पहले भी समाजसेवी विश्वनाथ चोटी वाला द्वारा कई बार अलग-अलग तरह से धरना प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी जा चुकी है अब इस बार उनका हाथों पैरों में बेंड़िया डालकर पेड़ के ऊपर चढ़कर दिया जा रहा धरना चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह है मामला।

रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तमरादेश में बीते 20 जून से समाजसेवी विश्वनाथ पटेल चोटी वाला द्वारा हाईवोल्टेज अनशन करके शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है उनका कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी हुजूर वैशाली जैन के द्वारा राजस्व प्रकरणों में पक्षपात पूर्ण निराकरण किये गए हैं जिसकी विभागीय जांच की मांग की जा रही है अनशनकारी विश्वनाथ पटेल चोटी वाला आईएएस वैशाली जैन के कार्य प्रणाली से त्रस्त होकर अपने हाथ पैर व गले में जंजीर डालकर 20 जून से धरने पर बैठे हुए हैं थे जब उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बीते शनिवार 21 जून को 80 फीट ऊंचे वृक्ष में चढ़कर धरने पर बैठ गए हैं अनशनकारी द्वारा क्षेत्र की अन्य जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर भी मांगें हैं जिसका ध्यान आकृष्ट करने के लिए 80 फिट पेड़ की उंचाई पर चढ़ कर हाथों पैरों में बेंड़िया डालकर धरना दे रहे हैं।

- Advertisement -

मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी।

समाजसेवी विश्वनाथ चोटीवाला द्वारा दिया जा रहा धरना अभी जारी है और जिला प्रशासन इस मामले में मौन है विश्वनाथ चोटीवाला द्वारा अन्य मांगों को लेकर भी धरना दिया जा रहा है क्षेत्र में बिजली पानी की समस्या है शासकीय कार्यालय में भ्रष्टाचार है इसके साथ ही जनता की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर अनशन जारी है एक दिन जमीन में बैठकर धरना दिया गया और अनशनकारी द्वारा पूर्व में घोषित धरने की रूपरेखा के अनुसार दूसरे दिन 80 फीट उचाई पेड़ के ऊपर चढ़कर धरना दिया जाने लगा अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी अनशन खत्म करवाने की पहल नहीं शुरू किए हैं लोगों द्वारा बताया गया की अनशनकारी लो ब्लड प्रेशर के मरीज हैं उनका ध्यान दिया जाना चाहिए।

विश्वनाथ चोटीवाला को एसकेएम का मिला समर्थन।

किसान नेता एवं आंदोलनकारी विश्वनाथ चोटीवाला विगत 24 घंटे से अधिक समय से जिले की जायज मांगों को लेकर आंदोलित है लेकिन जिले का मूक दर्शक एवं पंगु प्रशासन अभी तक चोटीवाला की मांगों का निराकरण नहीं किया जिसकी संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह गिरजेश सिंह सेंगर मोतीलाल तिवारी शोभनाथ कुशवाहा अशोक कुमार चतुर्वेदी भैयालाल त्रिपाठी रोहित तिवारी संतकुमार पटेल प्रदीप बंशल रामनरेश सिंह संजय निगम अनिल सिंह तेजभान सिंह संतोष सिंह कांति कुमार दुबे मिथिला सिंह अभयराज सिंह लाल बिहारी सिंह मनमोहन सिंह धीरेन्द्र सिंह रमेश कुमार वर्मा राजाराम बंसल आदि ने कड़ी निंदा करते हुए चोटीवाला का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रशासन ने यदि तत्काल आंदोलनकारी साथी की मांगों का निराकरण नहीं किया तो संयुक्त किसान मोर्चा कड़े कदम उठाने को मजबूर होगा।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment