Rewa news, मायके आई महिलाओं से साथ रास्ते के विवाद में पड़ोसी ने की मारपीट वीडियो वायरल।
रीवा जिले के गढ़ क्षेत्र का मामला रास्ते को लेकर महिलाओं से हुई मारपीट, FIR दर्ज दो महिलायें हुइ जख्मी।
विनोद सिंह, ब्यूरो
रीवा। जमीनी विवाद मारपीट की घटनाओं के कारण बन रहे हैं देखा जाता है कि राजस्व न्यायालय में विवादित जमीनों का फैसला लंबे समय तक नहीं आता न्यायालय में लंबे समय तक चलने वाले विवादित मामलों को लेकर आए दिन पक्ष और विपक्ष में मारपीट होती रहती है इसी तरह का एक मामला रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां लड़ाई झगड़ा और मारपीट की वीडियो भी पीड़ित पक्ष द्वारा भेजी गई है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ यह घटना दिनांक 20/06/2024 शाम 6 बजे रीवा जिले के मनगवां तहसील थाना गढ़ अंतर्गत ग्राम गढ़ का है जहाँ रास्ते को लेकर दो परिवारों में काफी दिनों से तनाव चल रहा था , बताया गया है कि वेवा महिला की पुत्रियां छुट्टी में मां से मिलने आयी थी जहां परिवार के ही राघवेंद्र सिंह निवासी गढ़ ने रास्ते में बबूल के काटे की टटिया लगा दिया जिसे अंजलि सिंह पति सूर्यबली सिंह निवासी गढ़ ने रास्ते में लगी टटिया हटा रही थी तभी राघवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी गाली गलौच करने के साथ पत्थर से मारने लगे इसी बीच बीच बचाव करने आयी गीता सिंह के सिर पर राघवेंद्र सिंह ने डंडे से वार कर घायल कर दिया, हल्ला गुहार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो कर मामले को शांत कराया, पीड़िता द्वारा बताया गया कि विगत 6 माह से रास्ता अवरूद्ध किए जाने का प्रकरण तहसील में विचाराधीन है राजस्व और पुलिस की निष्क्रियता और विलम्ब विवाद का कारण बन रही है बीते दिन हुई महिलाओं के साथ मारपीट की घटना में पुलिस में एफआईआर दर्ज कर लिया है।