Rewa news, नव विवाहित की संदिग्ध मौत के बाद बवाल मायके पक्ष के लोगों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप पहुंचे एसपी कार्यालय।
रीवा जिले की सेमरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम धरी में एक विवाहिता की मौत हो गई है मृतक महिला का नाम निशा द्विवेदी बताया गया है रीवा शहर से लगे मनकहरी गांव में मृतक महिला का मायका है आज जैसे ही निशा द्विवेदी की मौत की सूचना मायके पक्ष के लोगों ने सुनी पूरे गांव में मातम छा गया उधर ग्राम धरी में महिला के मृतक होने की सूचना पर एसडीओपी सिरमौर थाना ना प्रभारी सेमरिया घटनास्थल पहुंच गए थे इसी दौरान निशा द्विवेदी के माता-पिता भाई और गांव वाले भी पहुंच गए ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा यह बताया गया कि महिला ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है तो वही ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है कि 4 वर्ष पहले निशा का विवाह ग्राम धरी निवासी राकेश द्विवेदी से हुआ था उन्होंने दहेज में सब कुछ दिया लेकिन ससुराल वाले और दहेज की मांग करते थे और दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे कई बार मारपीट किए हैं इसके अलावा दामाद ससुर और देवर निशा द्विवेदी के मायके में भी आकर दहेज के लिए लड़ाई झगड़ा करते थे और एक वर्ष से निशा द्विवेदी को ससुराल वालों ने मायके नहीं आने दिया मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि निशा को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार दिया है।
मायके पक्ष और ससुराल पक्ष में हुआ विवाद।
मृतिका निशा द्विवेदी के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष में विवाद होना बताया गया है घटना के बाद जब मृतिका के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे तो वहां दोनों पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया एसपी कार्यालय रीवा में दर्जनों की संख्या में पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ उनके बेटी के ससुराल वालों ने मारपीट किया है इस दौरान पुलिस की वहां मौजूद थी।
दर्जनों की संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे फरियादी।
ग्राम धारी में हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने की माग किए हैं दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाएं आज दोपहर रीवा एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि पोस्टमार्टम के लिए मृतिका का शव सेमरिया अस्पताल में ले जाया गया है मायके पक्ष के लोगों को उनकी बेटी को देखने नहीं दिया गया और झगड़ा करने लगे थे निशा द्विवेदी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।