- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news एक युवक पर बदमाशों ने एक मिनट में बरसाए सैकड़ो बेल्ट वीडियो हुआ वायरल।

- Advertisement -

Rewa news एक युवक पर बदमाशों ने एक मिनट में बरसाए सैकड़ो बेल्ट वीडियो हुआ वायरल।

 

रीवा में इन दिनों तरह तरह की घटनाएं सामने आ रही है खासकर जब मारपीट की घटनाओं का वीडियो वायरल होता है तो देख कर लोगों की रूह कांप जाती है ऐसा ही एक मामला आज रीवा जिले के सिविल लाइन थाना से महा जैन 200 मीटर के अंदर मारपीट का वीडियो सामने आया है इसमें एक लड़के को कई लड़के मिलकर बेल्ट से लगातार पीटते जा रहे हैं पीटने की स्पीड इतनी है कि पर सेकंड दो बेल्ट के हिसाब से 1 मिनट में सैकड़ों बेल्ट बदमाशों ने युवक पर बरसाए हैं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई पुलिस ने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है।

वीडियो देखकर कांप जाती है रूह।

- Advertisement -

इन दिनों जिस तरह से मारपीट य अन्य आपराधिक घटनाओं का लाइव वीडियो सामने आता है तो देखने वालों की रूह कांप जाती है सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि मारपीट करने वाले बदमाश इन घटनाओं का स्वयं वीडियो बनाते हैं जो बाद में वायरल हो जाता है य फिर अपनी दादागिरी दिखाने के लिए अपराधियों द्वारा स्वयं वीडियो वायरल कर दिया जाता है आज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो मैं देखा जा सकता है कि बांस घाट के कबड्डी मोहल्ले में एक युवक को पांच बदमाशों ने घेर रखा है और बेल्ट से लगातार हमला करते जा रही है ऐसी खौफनाक घटनाओं को अंजाम देने की बाद बदमाशों द्वारा अपना खौफ दिखाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाता है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती है।

पुलिस ने लिया संज्ञान।

मारपीट की घटना को लेकर जब रीवा पुलिस से जानकारी चाहिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल द्वारा बताया गया कि वीडियो संज्ञान में आया है यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया गया है एडिशनल एसपी ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित करके रवाना किया गया है मारपीट करना और फिर घटना का वीडियो वायरल करना दोनों अपराध की श्रेणी में आता है बदमाशों की घर पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ऐसे हुई घटना।

रीवा सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना है घटना में शामिल 5 बदमाशों में से 4 की पहचान कर ली गई। सभी बदमाश बांस घाट मोहल्ले के रहने वाले हैं गाड़ी हटाने को लेकर मामूली बात से विवाद की स्थिति बनी इस दौरान एक युवक को बंधक बनाकर लगभग 300 मीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर बदमाशों ने युवक की बेल्ट से वेदम पिटाई की है और दहशत फैलाने की इरादे से सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल किया गया है सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment