- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, एक तरफा प्यार में सनकी आशिक शादी का आमंत्रण लेकर पहुंच गया कथित प्रेमिका के घर हुई जमकर कुटाई।

- Advertisement -

Rewa news, एक तरफा प्यार में सनकी आशिक शादी का आमंत्रण लेकर पहुंच गया कथित प्रेमिका के घर हुई जमकर कुटाई।

 

रीवा के जयंती कुंज के पास आज एक सनकी आशिक कथित प्रेमिका के घर पहुंच गया और उसके पिता से शादी करने का दबाव बनाने लगा बताया गया है कि तकरीबन एक साल से परेशान पिता ने पहले उसे समझाइस देने का प्रयास किया इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया और सनकी आशिक की लोगों ने जमकर कुटाई कर दी।

हालांकि इस सनकी आशिक के खिलाफ बेटी के पिता के द्वारा सिविल लाइन थाने में पहले भी आवेदन दिया गया था लेकिन आज सनकी आशिक शादी का नेवता लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया जहां उसकी जमकर कुटाई हो गई

- Advertisement -

फरियादी युवती के पिता ने बताया कि वह वन परिक्षेत्र रीवा कॉलोनी में रहते हैं और फॉरेस्ट विभाग में नौकरी करते हैं तकरीबन एक वर्ष से हर्ष तिवारी उसके बेटी को मोबाइल फोन में परेशान कर रहा था इसके बाद वह पिता से भी शादी के लिए फोन पर दबाव बनाने लगा

इस बात की लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई बताया जा रहा है कि हर्ष तिवारी वर्तमान में इंदौर में काम करता है

जब पिता शादी के लिए नहीं माना तो आज तकरीबन 12:00 बजे सनकी आशिक उसके घर पहुंच गया और शादी का दबाव बनाने लगा जिसे लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई और मामला मारपीट तक पहुंचा।

घटना के कुछ देर बाद लहुलुहान हालात में युवक सिविल लाइन थाने शिकायत करने पहुंच गया लेकिन कुछ ही समय बाद युवती भी अपने पिता के साथ थाने पहुंची अब दोनों ही ओर से मामला काम किया जा रहा है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment