Rewa news, सेमरिया में 20 करोड़ की लागत से बन रही तीन मंजिला भव्य सिविल अस्पताल में इलाज की ऐसी रहेंगी आधुनिक सुविधाएं,
रीवा। जिले के सेमरिया मुख्यालय में 20 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही सिविल अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेंगी निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का भवन 12 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है अस्पताल भवन तीन मंजिला रहेगा नव निर्माणाधीन सिविल अस्पताल में 8 करोड़ की लागत आधुनिक मशीनों को लगाया जाएगा आने वाले समय में सिमरिया क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सिविल अस्पताल में ही मिल सकेंगे इसके लिए सभी प्रकार की जांच मशीनें लगाई जाएंगी इस संबंध में अस्पताल भवन का निर्माण करा रहे संविदाकार द्वारा बताया गया कि 1 वर्ष के अंदर अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा करने की तैयारी है माना जा रहा है कि जब यह अस्पताल बनकर तैयार होगी सेमरिया और आसपास के क्षेत्र की जनता को बेहतर इलाज के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।
सेमरिया क्षेत्र के लिए सिविल अस्पताल बड़ी उपलब्धि।
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्माणाधीन सिविल अस्पताल बड़ी उपलब्धि के रूप में मानी जा रही है ज्ञात हो कि पूर्व विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी के अथक प्रयासों से सेमरिया नगर परिषद क्षेत्र में 20 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सिविल अस्पताल की सौगात मिली थी जिसका भूमि पूजन दिनांक 5 जुलाई 2023 को तत्कालीन विधायक केपी त्रिपाठी ने किया था विकास कार्य के लिहाज से सबसे ज्यादा जरूरत शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी बिजली, सड़क की होती है विधायक रहते केपी त्रिपाठी ने लगभग 1500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया था इस समय जो भी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर हैं वह सभी कार्य पूर्व विधायक श्री त्रिपाठी के कर कमलों से भूमि पूजन किए गए थे आने वाले समय में सीएम राइज स्कूल, सिविल अस्पताल सेमरिया माइक्रो एरिगेशन नहर और चमचमाती सड़के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र की शान बनकर दिखाई देंगे।
क्या कहते हैं पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी।
नगर परिषद् सेमरिया क्षेत्र में 20 करोड़ रुपए की लागत वाले 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया बीते साल 5 जुलाई को तत्कालीन विधायक केपी त्रिपाठी के कर कमलों से संपन्न हुआ था, इस संबंध में जब पूर्व विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में 9.16 करोड़ रुपए की लागत से भवन निर्माण (8 ओपीडी कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू वॉर्ड, एक्सरे कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी वॉर्ड, सैंपल कलेक्शन कक्ष, प्रसूति वार्ड, पुरुष वार्ड एवं महिला वार्ड का निर्माण), 7.50 करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरण और 3.34 करोड़ रुपए से फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे इस सिविल अस्पताल में क्षेत्रवासियों को सर्वसुलभ इलाज प्राप्त हो सकेगा और मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा साथ ही परिसर के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनाकर संरक्षित करने और अस्पताल परिसर तक सुगम आवागमन हेतु सड़क निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा।