- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, नगर निगम आयुक्त डॉ सौरव सोनवणे IAS ने अधिकारियों के साथ किया मुख्य स्थलों का निरीक्षण चिंहित किए गए प्वाइंट।

- Advertisement -

Rewa news, नगर निगम आयुक्त डॉ सौरव सोनवणे ने अधिकारियों के साथ किया मुख्य स्थलों का निरीक्षण चिंहित किए गए प्वाइंट।

रीवा नगर पालिक निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे IAS द्वारा जोनल अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ रीवा शहर के मुख्य स्थानों में भ्रमण करते हुए रेल्वे ओवर ब्रिज स्थित स्थल एवं सिरमौर चौराहा स्थित स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गये आयुक्त डॉ सोनवणे ने सा
शहर में येलो फ्री स्पॉट को ध्यान रखते हुए ओपेन यूरिनल पॉइंट चिन्हित कर यूरिनल पॉइंट स्थापित करने एवं स्टॉप ओपेन यूरिनल कैम्पेन संचालित करने के निर्देश दिये हैं जिससे आम जनता में ओपन यूरिनल के बारे में जागरूकता फैले।

- Advertisement -

इसके अलावा रेल्वे ओवर ब्रिज स्थित स्थल में सोशल वेलफेयर को दृष्टिगत रखते हुए श्रम विभाग के समन्वय से लेबर रजिस्ट्रेशन, लेबर वेलफेयर स्किल प्वाइंट, बेसिक लिटेरसी हेतु ओपेन लाइब्रेरी तथा सिस्टमैटिक कार्नर स्थापित करने एवं मानिटरिंग ऑफिस आदि विकसित करने के साथ रेल्वे ओवर ब्रिज स्थित स्थल में व्यवस्थित आटो स्टैंड, पार्किंग स्पेस तथा फ्लाई ओवर में पेटिंग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।आयुक्त ने सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर में पेंटिंग कराये जाने एवं उसके नीचे स्थल को शहर ब्यूटीफिकेशन का ध्यान रखते हुए क्रिकेट बॉक्स आदि नवाचार उपायों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सिरमौर चौराहा स्थित सभी ठेला वालो को हाकर्स कार्नर में ठेला व्यवस्थित कराया जाना सुनिश्चित करें तथा सब्जी मंडी एवं आसपास की एरिया से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए गए। चौराहा स्थित जर्जर होर्डिंग एवं अवैध बैनर हटाये जाने के साथ चलानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCEO jila Panchayat RewaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSNagar Nigam rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment