- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा : लगातार दो सप्ताह से अधिक दिनों से पटवारी संघ की हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन अनवरत है जारी, सरकार नहीं ले रही सुध

- Advertisement -

रीवा : लगातार दो सप्ताह से अधिक दिनों से पटवारी संघ की हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन अनवरत है जारी, सरकार नहीं ले रही सुध..

मनोज सिंह : ब्यूरो चीफ रीवा

- Advertisement -

🛑  रीवा :  मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के तत्वाधान में रीवा जिले के पटवारियों का लगातार पन्द्रहवें दिन भी कलम बंद हड़ताल जारी है, रीवा जिला के समस्त पटवारियो द्वारा धरना स्थल रीवा कलेक्ट्रेट के सामने पंडाल में उपस्थित रहकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा व नारे बुलंद कर रहे है,
पटवारी जो 25 वर्षो से लंबित मांग जिसमे 2800 ग्रेड पे सहित विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी संघ रीवा के विभिन्न तहसीलों से आये हुए सैकड़ो की संख्या में पटवारियों ने बाइक रैली धरना स्थल कलेक्ट्रेट से सिरमौर चौराहा, नया बस स्टैंड, पीटीएस चौराहा, चिरहुला होते हुए रीवा जिला में सुप्रीम कोर्ट कहे जाने वाले खेमसागर हनुमान जी मंदिर तक निकाली गई व मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया गया, इस भीषण गर्मी में मुख्यमंत्री जहा प्रदेश के हर वर्ग के लोगों कि मागों को पूरा कर रहे है, वही शासन के 56 विभागों का कार्य करने वाले पटवारियों की कोई सुध नहीं ले रहा है,
पटवारियों में संघ पदाधिकारी अनंत प्रताप सिंह, रवि विश्वकर्मा, प्रदीप पटेल, जवाहरलाल शुक्ला ,आशीष शुक्ला , विनीता सिंह, भूपेंद्र यादव, पवन पटेल, रफीक खान , अनूप शुक्ला ,विक्रम सिंह ,कौशल कोल , मनीष मिश्रा, रावेंद्र पांडेय, सुजीत खटीक, किरण पटेल, आराधना मिश्रा, जमुना सोनी , रवि सिंह, नागेंद्र साहू , राजेश गौतम , अवधेश वर्मा ,कमलकांत पटेल , प्रदुम्न सिंह , अंगद अहिरवार , हिम्मत सिंह ,अनूप शुक्ला , संदीप शुक्ला, संतलाल निराला समेत सैकड़ो की संख्या में पटवारी धरना स्थल पर एवं बाइक रैली में शामिल रहे,प

टवारियों द्वारा बताया गया कि इस बार हम सब बिना अपनी मांग पूरी करवाए हड़ताल से वापस नहीं होंगे, चाहे जो हो जाए, अब पटवारियों ने सरकार को चेतावनी तो दे दी है, आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा सरकार मध्य प्रदेश के पटवारियों कि मांग पर कुछ विचार करती है य नहीं।

- Advertisement -

कलेक्ट्रेट रीवापटवारी संघपटवारी संघ एमपीमांगसरकारहड़ताल
Comments (0)
Add Comment