- Advertisement -

- Advertisement -

सिरमौर नगर परिषद कि सीएम हेल्पलाइन में की गयी शिकायत निकली फर्जी.. Cmo नगर परिषद सिरमौर 

- Advertisement -

सिरमौर नगर परिषद कि सीएम हेल्पलाइन में की गयी शिकायत निकली फर्जी.. Cmo नगर परिषद सिरमौर

- Advertisement -

मनोज सिंह  :  ब्यूरो चीफ रीवा

🛑  रीवा :  नगर परिषद सिरमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हेल्पलाइन में बुद्धसेन गुप्ता के नाम से किसी दूसरे व्यक्ति ने नगर परिषद कि फर्जी शिकायत कर दी है, सिरमौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन से शिकायत का निराकरण करने के लिए पत्र प्राप्त होने पर बुद्धसेन गुप्ता से मोबाइल में संपर्क करने पर बताया गया कि उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत CM हेल्पलाइन मे नहीं की है, उन्होंने इस संबंध में लिखकर दिया है कि उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में कोई शिकायत नहीं की गयी है, अत: सी एम हेल्पलाइन मे कि गई शिकायत फर्जी निकली है ।

- Advertisement -

Cm हेल्पलाइनCMOकलेक्टर रीवाफर्जीशिकायतसिरमौर नगर परिषद
Comments (0)
Add Comment