- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, बोर्ड परीक्षा परिणाम में फिसड्डी रही स्कूलों के प्राचार्यों पर गिरेगी निलंबन की गाज बीईओ पर भी होगी कार्रवाई।

- Advertisement -

Rewa news, बोर्ड परीक्षा परिणाम में फिसड्डी रही स्कूलों के प्राचार्यो पर गिरेगी निलंबन की गाज बीईओ पर भी होगी कार्रवाई।

चालू सत्र में बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक परिणाम लाने का कलेक्टर ने विद्यालयों को दिया लक्ष्य।

कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में परीक्षा परिणामों की समीक्षा की।

- Advertisement -

रीवा । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में परीक्षा परिणामों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि चालू शैक्षणिक सत्र में जिले में हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से कम न हो इसलिए सभी प्राचार्य कार्य योजनानुसार अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय समय पर संचालित हों, शिक्षक नियमित कक्षाएँ लें तथा छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम कम आये हैं वहां कक्षाओं का सही ढंग से संचालन हो। शिक्षक व्यक्तिश: विद्यार्थियों से संवाद व संपर्क करें तथा उसकी समस्या दूर करते हुए बेहतर परिणाम के लिये तत्पर रहें। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि अतिथि शिक्षकों की नियमानुसार नियुक्ति करें तथा योग्य शिक्षक रखें इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

कलेक्टर ने गत परीक्षा परिणाम की समीक्षा के दौरान जिले का हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल का रिजल्ट प्रदेश के औसत रिजल्ट से भी कम रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा 10 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 6 विद्यालयों के प्राचार्यों को निलंबित करने तथा गंगेव, सिरमौर, त्योंथर एवं जवा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव कमिश्नर रीवा को प्रेषित किये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये तथा कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को पुर्ननियुक्ति न दी जाय। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने अच्छे परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यों के अनुभव व कार्ययोजना को कम परिणाम वाले विद्यालयों से संवाद कराकर प्रेरित किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजन के भी निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने वर्ष 2022-23 व 2023-24 की छात्रवृत्ति का शत प्रतिशत वितरण आगामी 30 दिनों में किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इस हेतु स्कूल में आधार कैंप लगाने की भी बात कही तथा प्राचार्यों को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को बैंक से संबंधित सभी डिटेल बतायें तथा केवायसी करायें ताकि संबंधित को छात्रवृत्ति अनिवार्यत: मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने आगामी तीन दिन में शत प्रतिशत पाठ¬पुस्तकें विद्यार्थियों को वितरित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 15 जुलाई तक विद्यालयों में वृक्षारोपण किये जाने तथा पर्यटन क्विज में अधिक से अधिक छात्रों की भागादारी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता, समस्त बीईओ तथा प्राचार्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP education departmentMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment