- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समयमान वेतनमान के शीघ्र होंगे आदेश।

- Advertisement -

Rewa news, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समयमान वेतनमान के शीघ्र होंगे आदेश।

क्रमोन्नति आदेश जारी करने अध्यापक शिक्षक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन।

- Advertisement -

रीवा। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा जिला रीवा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा को ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के क्रमोन्नति आदेश जारी करने की मांग की गई।जिला शिक्षा अधिकारी रीवा द्वारा नवीन शैक्षिक संवर्ग से संबंधित ज्ञापन पर शीघ्र विचार कर सभी प्रकार के निराकरण करने एवं क्रमोन्नति आदेश जारी करने के संबंध में मोर्चा पदाधिकारी को आश्वस्त किया गया। कतिपय विषय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग से संबंधित होने के कारण अध्यापक शिक्षक मोर्चा संयुक्त संचालक से भी मिला। संयुक्त संचालक एस के त्रिपाठी ने विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्दी ही निराकरण करने का आस्वासन दिया।ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से नवीन शैक्षिक संवर्ग बनने के बाद से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के कमोन्नति आदेश एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समय मान वेतनमान के आदेश नहीं हो सके थे।जिसको लेकर आजाद अध्यापक संघ एवं अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने पहले भी कई बार जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे चुका है।

इसी विषय पर संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी से भी मिलकर निराकरण कराने का आग्रह किया था इसके पश्चात लोक शिक्षण संचाल्यालय मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर क्रमोन्नति आदेश जारी करने का आदेश दिया था। इसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी रीवा द्वारा काफी कार्य करा लिया गया है।माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति को लेकर कतिपय विषय थे जिनके शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन संयुक्त संचालक द्वारा दिया गया है। इस प्रकार अब माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति का रास्ता भी साफ हो गया है।इसके साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समय मान वेतनमान के संबंध में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा द्वारा शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया है।

ज्ञापन सौंपते समय राघवेंद्र सोहागौरा,शिवानंद तिवारी,अनिल शुक्ला,राजीव तिवारी,चंद्रकांत तिवारी,अजय अवस्थी, अखिलेश शुक्ला,सुधेश मिश्रा,अमित द्विवेदी, अनुसूइया प्रसाद मिश्रा,राकेश वर्मा, निलेशधर द्विवेदी,परितोष मालवीय, राहुल सिंह,वासुदेव शुक्ला,धीरेंद्र तिवारी,अजय मिश्र,भैया राम द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा,अनिल त्रिपाठी हेमलाल चौरसिया एवं जितेंद्र द्विवेदी सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP education departmentMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment