- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, रीवा में नए किस्म के नशे ने पसारा पांव वीडियो वायरल होने से खुली पोल।

- Advertisement -

Rewa news, रीवा में नए किस्म के नशे ने पसारा पांव वीडियो वायरल होने से खुली पोल।

रीवा जिले में पीने वाले नशा के बाद अब सूंघने वाले नशे का बढ़ रहा प्रचलन

यज्ञ प्रताप सिंह क्राइम संवाददाता

रीवा जिले में अवैध नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा चाकघाट और हनुमाना बार्डर के रास्ते आने वाली नशे की खेप रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में पैर पसार चुकी है अवैध शराब, गांजा नशीली गोलियां और इंजेक्शन नशीली कफ सिरफ थिनर जैसे नशीले पदार्थों का अभी तक मामला सामने आता रहा है लेकिन अब एक नए किस्म का नशा सामने आया है जिसने बीड़ी सिगरेट के साथ पीने य सूंघने वाला नशा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है यह नशा काफी महंगा भी हो सकता है जैसा कि लोग वीडियो में कह रहे हैं यह वायरल मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित नगर परिषद चाकघाट का बताया जा रहा है वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला के साथ कुछ लोग नशे का सामान पैक कर रहे है सूत्रों की माने तो चाकघाट थाना छेत्र का यह वीडियो बताया ज रहा हैँ चाकघाट क्षेत्र अवैध नशा कारोबार में काफी आगे बढ़ चुका है यहां अब नए किस्म के नशे ने पैर पसार लिए हैं आने वाले समय में यह सूंघने वाला नशा भी कोरेक्स और गांजा जैसी ख्याति प्राप्त करे इससे पहले इसको रोकने की रीवा जिले के प्रशासन को काम करना होगा।

यहां बढ़ रहा अवैध नशे का कारोबार।

- Advertisement -

सूत्रों कि माने तो मध्य प्रदेश की सीमा से लगे चाकघाट हनुमाना मऊगंज त्योंथर कटरा गढ़ मनगवां क्षेत्र में अत्यधिक अवैध नशे का कारोबार किया जा रहा है नशीली कफ सिरफ नशीली गोलियां स्मैक , गांजा, अवैध शराब की सप्लाई चाकघाट नगर एवं आसपास के गांवों में धड़ल्ले से हो रही है कई जगह अवैध रूप से शराब की दुकान खुलेआम चल रही है। जगह-जगह शराब की बिक्री हो रही है स्मेक ,गांजा कोरेक्स जैसे घातक नशे के समान जितनी सरलता और सहजता से चाकघाट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध है शायद अन्य कहीं ऐसा न होता होगा शासन का यह निर्देश है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से आधा किलोमीटर की भीतर शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए लेकिन चाकघाट में सड़क के किनारे अवैध रूप से शराब की दुकानें संचालित है।

कंपोजिट शराब दुकानें भी चल रही नियम विरुद्ध।

आरोप है कि नगर में जहां एक और शासन से मान्यता प्राप्त शराब की दुकान नियम विरुद्ध चल रही हैं वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई ऐसी दुकाने हैं जहां पर शराब गांजा कोरेक्स आदि नशे की सामग्री खुले आम बेची जा रही है मान्यता प्राप्त शराब कारोबारियों द्वारा गांव गांव शराब की पैकारी कराई जा रही है जिसके चलते गांव गांव अवैध शराब बेची जा रही है जरूरत इस बात की है कि अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाए और मान्यता प्राप्त कंपोजिट शराब दुकानों के गलत स्थान पर खुले होने पर तथा अवैध रूप से की जा रही पैकारी पर भी रोक लगाने की जरूरत है।

युवाओं को बर्बाद कर रहा नशा।

रीवा जिले में नशाखोरी के चलते एक तरफ जहां युवा पीढ़ी अपने जीवन से हाथ धो रही है तो वहीं नशेड़ियों द्वारा चोरी लूटपाट रहजनी करके नशे की पूर्ति की जाती है बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से अपराध भी बढ़े हैं इसके साथ ही नशेड़ियों परिवारजन गरीबी लाचारी की जीवन जीने के लिए बाध्य हो रहे हैं। सूत्रों कि माने तो चाकघाट छेत्र में जुआ का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा हैँ इसमें दूर-दूर से आ रहे जुआरिओं के द्वारा जुआ खेला जाता है। और उसके बाद विभिन्न अपराध ज्यादा तर वहीं से प्रारंभ हो जाता है जहां अवैध रूप से कारोबार होता है चाकघाट नगर सहित रीवा जिले में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार को देखते हुए यहां गोपनीय जांच एवं अविलंब कार्यवाही की आवश्यकता है।

अवैध नशे के कारोबार की सूचना देना भी खतरनाक।

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत संचालित अवैध नशे के कारोबार को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पुलिस को नशे की अवैध कारोबार की सूचना देना भी खतरे से खाली नहीं है स्थानीय स्तर पर पुलिस के कुछ लोग अवैध नशे के कारोबारी से जुड़े होते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने से पहले ही उन्हें सूचित कर देते हैं जिससे पुलिस उनको नहीं पकड़ पाती इसके अलावा सूचना देने वाले व्यक्ति को अवैध नशे के कारोबारी से खतरा बढ़ जाता है और कभी भी अवैध नशे का कारोबारी द्वारा नशे की सामग्री संबंधित व्यक्ति के घर में रखकर पुलिस को सूचना देकर उसे फंसा सकता है ऐसी ही कुछ घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं इस डर के मारे लोग अवैध नशे के कारोबार की पुलिस को सूचना देना अपने लिए खतरनाक मानते हैं।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCollector ShahdolCollector SidhiCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeRajendra ShuklaSP mauganjSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment