- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news,भतीजे ने बुआ के रिश्ते को किया शर्मसार होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

Rewa news, भतीजे ने बुआ को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे।

 

रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां भतीजे ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपनी बुआ को हवस का शिकार बना लिया घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पीड़ित महिला अपने बेटे का इलाज कराने के लिए बीते शनिवार को रीवा आई थी डॉक्टर को दिखाने के बाद रात अधिक हो गई तब भतीजे ने बुआ को पुराने बस स्टैंड स्थित एक होटल में ले जाकर रुकवा दिया बुआ को अपने भतीजे की नियति पर शंका नहीं थी इसलिए भतीजे के बताए अनुसार होटल में ठहर गई थी जहां रात में भतीजे ने बुआ के साथ मुंह काला करते हुए बुआ और भतीजे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया सुबह पीड़ित महिला सिविल लाइन थाना पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म।

- Advertisement -

घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है जहां रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड स्थित एक होटल में युवक महिला को ले जाकर कमरा दिलाया और रात में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है पीड़ित महिला आरोपी युवक की रिश्ते की बुआ बताई जा रही है इस घटना में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जिला न्यायालय रीवा में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

नई धारा में दर्ज हुई एफआईआर।

बीते 1 जुलाई से पूरे देश में बदले हुए कानून और धारा के तहत मामला दर्ज किया जा रहे हैं सिविल लाइन पुलिस रीवा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 की जगह है इस मामले में नई न्याय प्रक्रिया के तहत भारतीय न्याय संहिता बीएन एस 64 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है और साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment