Rewa news, एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हुए मऊगंज जिला सत्र न्यायाधीश गणों, ने ग्लोबल एकेडमी मे किया पौधारोपण।
Rewa news, एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हुए मऊगंज जिला सत्र न्यायाधीश गणों, ने ग्लोबल एकेडमी मे किया पौधारोपण।
सुखवंत मिश्रा, ब्यूरो
रीवा/ मऊगंज। इन दिनों देशभर में चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया जा रहा है इस अभियान में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सांसद जनार्दन मिश्रा और सभी विधायकों और रीवा तथा मऊगंज जिले में कमिश्नर, कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब न्यायाधीशों ने भी हाथ बढ़ा दिया है।
ज्ञात हो कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की थी प्रधानमंत्री के आह्वान पर अभियान आगे बढ़ाने के उदेश्य से आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को ग्लोबल ऐकडमी बहुती मऊगंज में माननीय न्यायाधीश श्री आदेश कुमार जैन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मऊगंज, श्री संजीव कटारे जिला एंव अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, श्री हीरालाल अलवा जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, श्री साजिद मोहम्मद जिला सिविल जज एव भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री वंशगोपाल तिवारी की उपस्थिति एक वृक्ष मां के नाम अभियान को सफल बनाने पौधारोपण किया
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय संचालक नारायण प्रसाद मिश्रा द्वारा छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के महत्व का संदेश दिया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त स्कूल स्टाफ, गणमान्य नागरिको एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा पौधारोपण किया गया।