- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, दस्तक अभियान के तहत रीवा जिले के सभी विकासखण्डों में लगेंगे दो-दो शिविर।

- Advertisement -

Rewa news, दस्तक अभियान के तहत रीवा जिले के सभी विकासखण्डों में लगेंगे दो-दो शिविर।

रीवा । जिले भर में 27 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पाँच साल तक की आयु के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर रही हैं। जाँच के दौरान डायरिया, निमोनिया, एनीमिया से पीड़ित, जन्मजात विकृति एवं कम पोषित बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है। अभियान के दौरान बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और विटामिन ए का घोल पिलाने का कार्य भी किया जा रहा है।

- Advertisement -

दस्तक अभियान को लेकर कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अभियान के दौरान चिन्हित बच्चों के उपचार के लिए सभी विकासखण्डों में दो-दो स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन शिविरों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। शिविरों में पर्याप्त दवाओं के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों के दल तैनात करें।

कलेक्टर ने बताया कि आगामी 18 जुलाई को हनुमना विकासखण्ड के पीएचसी पिपराही, जवा में पीएचसी डभौरा, सिरमौर में सीएचसी सेमरिया, त्योंथर में सीएचसी चाकघाट, गंगेव में पीएचसी लालगांव तथा सीएचसी गोविंदगढ़ में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी तरह 15 जुलाई को सीएचसी नईगढ़ी, मऊगंज विकासखण्ड के पीएचसी ढेरा तथा सीएचसी रायपुर कर्चुलियान में शिविर लगेंगे।

इसके अलावा जिले में 10 अगस्त को सीएचसी हनुमना, सीएचसी जवा, सीएचसी सिरमौर, सीएचसी त्योंथर, पीएचसी गंगेव, सीएचसी नईगढ़ी तथा पीएचसी रहट में शिविर लगाए जाएंगे। मऊगंज विकासखण्ड में 12 अगस्त को पीएचसी देवतालाब तथा रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में सीएचसी गुढ़ में शिविर लगेंगे। सीएचसी मऊगंज में 21 अगस्त तथा शहरी क्षेत्र रीवा के लिए जिला अस्पताल रीवा में 22 जुलाई को शिविर लगेगा। इन शिविरों में शिशु रोग विशेषज्ञ, आरबीएसके की टीम तथा अन्य तकनीशियन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho RewaCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment