रीवा पुलिस लाइन में किया गया कंम्प्यूटरीकृत पुलिस लर्निंग सेण्टर का शुभारम्भ..
मनोज सिंह : ब्यूरो रिपोर्ट रीवा
🛑 रीवा : पुलिस महानिदेशक के. पी. वेंकाटेश्वर राव (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन मिथिलेश शुक्ला के द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस लर्निंग सेण्टर का आज शुभारम्भ किया गया है, पुलिस लर्निंग सेण्टर में पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं के शिक्षा एवं अन्य प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियों में निःशुल्क सहयोग प्रदान किया जायेगा, पुलिस लर्निंग सेण्टर में कंप्यूटर सिस्टम, उपयोगी पुस्तके एवं शिक्षक की उपलब्धता रहेगी,
इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन मिथिलेश शुक्ला, रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति शिवाली चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) हिमाली पाठक, रक्षित निरीक्षक रीवा श्रीमति वंदना सिंह एवं शहर के समस्त थाना प्रभारी एवं लगभग 150 पुलिस परिवार के सदस्य व बालक बालिका उपस्थित रहे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के द्वारा उपस्थित बालक बालिकाओं एवं पुलिस परिवार के सदस्यों को उक्त लर्निंग सेण्टर का उचित लाभ लेनें एवं जीवन में नया सीखनें हेतु सदैव लगन व मेंहनत से अपनें लक्ष्य को प्राप्त करनें का संदेश देते हुए बालक-बालिकाओं के उज्वल भविष्य की कामना की है।