- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने की स्वस्थ रीवा, समृद्ध रीवा अभियान की समीक्षा उपचार व्यवस्था का लिया फालोअप

- Advertisement -

Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने की स्वस्थ रीवा, समृद्ध रीवा अभियान की समीक्षा उपचार व्यवस्था का लिया फालोअप।

सभी 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वर्ष में एक बार अपने स्वास्थ्य की जाँच कराने हेतु करें प्रेरित – डिप्टी सीएम।

रीवा 11 जुलाई 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान स्वस्थ रीवा, समृद्ध रीवा अभियान की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिले में आयोजित विशेष शिविरों में चिन्हित रोगियों के उपचार का फॉलोअप लिया। उन्होंने गत 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित कैंसर शिविर तथा गत 9 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में चिन्हित व्यक्तियों को समुचित उपचार मिलने के बारे में जानकारी ली।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में गत दिनों विशेष शिविरों के आयोजन से स्वस्थ रीवा का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस अभियान के बाद से लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा लोग स्वयं भी जाँच करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य जाँच के लिए सेंपल लेकर रिपोर्ट संबंधित को मिल जानी चाहिए। इसी प्रकार अन्य जाँच केन्द्रों में भी संबंधित की रिपोर्ट उसको नियत समय पर उपलब्ध करा देनी चाहिए।

उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जिले में आमजनों के स्वास्थ्य परीक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्वास्थ्य केन्द्र ठीक ढंग से चलें इसकी जवाबदेही संबंधित बीएमओ तथा सीमएचओ की है। उन्होंने सगरा, भिटवा, भटलो में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि जिले के 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वर्ष में एक बार अपने स्वास्थ्य की जाँच कराने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाएं जिससे लोगों के स्वास्थ्य की जाँच हो और यदि उनको कोई बीमारी होती है तो उसका समय पर समुचित उपचार हो सके। उन्होंने शासकीय स्वास्थ्य कर्मियों व जाँच के लिए नियुक्त एजेंसियों के प्रतिनधियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि कैंसर की जाँच के लिए आयोजित शिविर में जिन व्यक्तियों में कैंसर के लक्षण पाए गए थे उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिले में कैंसर की जाँच के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल की टीम द्वारा आगामी दिनों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

श्री शुक्ल ने जनपद, तहसील एवं जिले के बड़े बाजार वाले क्षेत्रों में शिविर आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश कलेक्टर को दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को कैंसर की बीमारी की जाँच सुगमता से कराई जा सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ रीवा और समृद्ध रीवा का संकल्प लेकर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच का अभियान अनवरत चलता रहेगा और हम रीवा को स्वस्थ रीवा बनाने का संकल्प पूरा करेंगे तथा अन्य जिले भी इसका अनुसरण करके स्वास्थ्य मध्यप्रदेश बनाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने नशामुक्त रीवा बनाने के लिए आमजनों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा कोरेक्स व अन्य दूसरे प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही।

बैठक में बताया गया कि इन शिविरों में कुल 50214 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। जिनमें 20650 पुरूष व 29564 महिलाएं शामिल थीं। शिविर में सीवियर एनीमिया से 479, माडरेट एनीमिया से पीड़ित 2356, डायबिटीज के 1591, हाईपर कोलेस्ट्रीनिया के 2336, किडनी रोग के 2492 तथा विटामिन डी की कमी के 17576 पीड़ित चिन्हित किए गए थे। जिनको समुचित उपचार की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार वृहद कैंसर शिविर में रीवा जिले के 40 संभावित कैंसर रोगी पाए गए थे। इनमें से 23 स्तन कैंसर तथा 17 मुख कैंसर के पीड़ित थे। इनमें से 17 व्यक्तियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, पूर्व सांसद देवराज सिंह, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, संयुक्त संचालक केएल नामदेव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, डॉ नीरा मराठे, डॉ सुनील अवस्थी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho RewaCollector mauganjCommissioner RewaCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment