- Advertisement -

- Advertisement -

REWA NEWS TODAY : उज्ज्वला का लाभ देने जिलों को मिला टारगेट, रीवा में साढ़े छह लाख को मिलेगा लाभ

संभाग में 59 हजार आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज

- Advertisement -

रीवा . पात्र परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लागू की गई है। इसके प्रथम चरण तथा दूसरे चरण का कार्य पूरा होने के बाद रीवा संभाग में 11 लाख 25 हजार 168 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। तीसरे चरण में पात्र परिवारों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उनके ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

 

- Advertisement -

अब तक संभाग में 59 हजार 157 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके हैं। प्रभारी आपूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले ने बताया कि उज्ज्वला से रीवा तथा मऊगंज जिले में छ: लाख 52 हजार 811 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से दो लाख 84 हजार 543 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। तीसरे चरण में अब तक 22 हजार 114 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। सतना तथा मैहर जिले में पांच लाख 78 हजार 370 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से चार लाख 91 हजार 266 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।

 

 

तीसरे चरण में अब तक 10 हजार 726 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। सीधी जिले में दो लाख 88 हजार 94 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से 1,75,884 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। तीसरे चरण में अब तक 15354 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। सिंगरौली में 2,86,538 परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इनमें से एक लाख 73 हजार 475 परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। तीसरे चरण में अब तक 10 हजार 963 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।

- Advertisement -

REWA HINDI NEWSREWA newsREWA TODAY NEWStaja newsvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment