Rewa news, कलेक्टर ने 4.83 लाख की हेराफेरी में संलिप्त अधीक्षक को किया निलंबित।
Rewa news, कलेक्टर ने 4.83 लाख की हेराफेरी में संलिप्त अधीक्षक को किया निलंबित।
रीवा । जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला लालगांव के अधीक्षक महेन्द्र कुमार द्विवेदी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में श्री द्विवेदी का मुख्यालय जिला संयोजक कार्यालय रीवा रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। आगामी व्यवस्था होने तक अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गोदरी नम्बर 27 को बालक आश्रम लालगांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जारी आदेश के अनुसार आश्रम शाला लालगांव में बिजली की फिटिंग के लिए चार लाख 83 हजार 816 रुपए दिए गए थे। आश्रम के अधीक्षक श्री द्विवेदी द्वारा बिना कार्य कराए इस राशि का आहरण करके व्यक्तिगत उपयोग में व्यय किया गया।
जारी आदेश में इस कृत्य को गंभीर कदाचरण तथा आर्थिक अनियमितता मानते हुए कलेक्टर ने निलंबन की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है।