- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, पटवारी ने घर बैठे कर दिया समस्या का समाधान मौके पर सिर फुटौव्वल की स्थिति वरिष्ठ अधिकारी लें संज्ञान।

- Advertisement -

Rewa news, पटवारी ने घर बैठे कर दिया समस्या का समाधान मौके पर सिर फुटौव्वल की स्थिति वरिष्ठ अधिकारी लें संज्ञान।

 

विराट वसुंधरा
रीवा । जिले में अतिक्रमण कारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि खुद को शासन प्रशासन और नियम कानून से ऊपर समझते हैं ऐसे मामलों में अक्सर देखा जाता है कि राजस्व विभाग अपना पीछा छुड़ाने के लिए मौके पर जाकर निराकरण न करते हुए घर बैठे कूट रचित जानकारी भेज कर वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह कर देते हैं ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र रायपुर कर्चुलियान से सामने आया है जहां ग्राम पंचायत सुरसा कला निवासी शारदा नाई, लोलो नाई एवं उनके परिवार द्वारा सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर पशु बांधने का शेड बना लिया है वहां पर सड़क में गिट्टी मिट्टी भी गिरा दी गई है सड़क के किनारे अतिक्रमण और मिट्टी होने के चलते आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है चार पहिया वाहन निकालने में काफी कठिनाई होती है जबकि यह सड़क काफी अच्छी हालत में है और यहां से सैकड़ो चारपहिया वाहन और हजारों की संख्या में दोपहिया वाहन निकलते हैं सड़क पर किए गए इस अवैध अतिक्रमण से आमजन राहगीर काफी परेशान है लोगों द्वारा संबंधित अतिक्रमणकारियों को कोई मना करता है तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

पटवारी का अतिक्रमणकारियों को मिल रहा संरक्षण।

सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर जब लोगों से जानकारी चाही गई तो लोगों ने बताया कि सुरसा कला निवासी शारदा नाई, लोलो नाई एवं उनके परिवार द्वारा सड़क में अवैध रूप से कब्जा कर पशु बांधने का शेड बना लिया गया है और वहां पर सड़क में गिट्टी मिट्टी भी गिरा दी गई है जिसके कारण वहां से निकलने में काफी परेशानी होती है लोगों ने यह भी बताया कि अतिक्रमणकारियों को हल्का पटवारी का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते अतिक्रमणकारियों ने बेखौफ होकर शासकीय सड़क को अतिक्रमण कर लिया या है स्थानीय लोगों और राहगीरों द्वारा जब अतिक्रमण हटाने को कहा जाता है तो संबंधित लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं पटवारी की मिली भगत होने के कारण शिकायत करने में भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

प्रिंटिंग प्रेस यूनिट की होनी है स्थापना लेकिन अतिक्रमण के कारण मशीन आने में दिक्कत।

- Advertisement -

ज्ञात होगी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय हिंदी दैनिक समाचार पत्र एक्सप्रेस प्रिंटिंग प्रेस यूनिट की इसी गांव में स्थापना की जानी है लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के चलते कार्यालय भवन में मशीन ले जाना संभव नहीं है देखा जा रहा है कि लगातार वाहनों के आने-जाने में दिक्कत हो रही है जिसको लेकर एक्सप्रेस समाचार पत्र के संपादक शशिकांत मिश्रा द्वारा एसडीएम मनगवां के समक्ष उपस्थित होकर अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की गई थी इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई थी एसडीएम साहब बड़े अधिकारी हैं व्यस्त होने के कारण मौका मुआयना नहीं कर सकते लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें समस्या का समाधान करना चाहिए था लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया।

पटवारी चलवाएगा लाठी।

सड़क अतिक्रमण की समस्या को लेकर लोगों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी जहां शिकायत को पटवारी द्वारा घर बैठे ही समाधान कर दिया गया लोगों के बताए अनुसार अतिक्रमण कारियों को पटवारी का संरक्षण प्राप्त है तो जाहिर सी बात है कि पटवारी समस्या का निराकरण नहीं करने वाले हैं जिसके कारण मौके पर सिर फुटौव्वल की स्थिति बनी हुई है यहां वाहन निकालते समय रोज विवाद होता है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि राजस्व विभाग के पटवारी लाठी चालवाने तक झूठे प्रतिवेदन और जानकारी देकर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करते रहेंगे।

मीडियाकर्मियों ने जाहिर की नाराजगी।

प्रिंटिंग प्रेस की यूनिट लगाए जाने को लेकर एक तरफ जहां पत्रकारों में इस बात की खुशी का माहौल है कि कई समाचार पत्र ऐसे हैं जिनके प्रिंटिंग प्रेस नहीं है और यहां से अपना समाचार पत्र छपवाकर प्रकाशित करेंगे लेकिन सड़क में अतिक्रमण होने के चलते पत्रकारों को परेशानी होगी स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा इस गंभीर समस्या का निराकरण नहीं किए जाने से पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है और शासन प्रशासन को आगाह किया है कि सोमवार को अतिक्रमण हटाकर शासकीय सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जिससे आम रास्ता बहाल हो जाए नहीं तो पत्रकारों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCommissioner RewaCongressGurhHINDI NEWS REWAindian national CongressJanpad panchayat raipur karchiliyanJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMLA Nagendra SinghMP governmentMP NEWSMP policeSDM mangwaSP rewaTehsil Raypur karchuliyanViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment