- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा : लाड़ली बहनों को योजना के तहत मिलेगा 450 रूपये में गैस सिलेण्डर रिफिल

- Advertisement -

लाड़ली बहनों को योजना के तहत मिलेगा 450 रूपये में गैस सिलेण्डर रिफिल

- Advertisement -

मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा

🛑 रीवा : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें जिनके नाम से गैस कनेक्शन है, उन्हें 1 सितंबर 2023 से 450 रूपये में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय किया जायेगा,
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि पात्रताधारी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह अधिकतम एक रिफिल पर अनुदान देय होगा, उपभोक्ता को आयल कंपनी से रिफिल निर्धारित फुटकर विक्रय दर पर क्रय करना होगा, भारत सरकार द्वारा समस्त अनुदान तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फुटकर विक्रय दर (450 रूपये) को कम करने पर शेष राशि राज्य अनुदान के तौर पर पात्रताधारी उपभोक्ताओं के आधार लिंक बैंक खाते में यथा समय अंतरित की जायेगी।

- Advertisement -

कलेक्टर रीवागैस सिलेंडरदर हुई कममुख़्यमंत्री एमपीलाडली बहना योजना
Comments (0)
Add Comment