- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था मनगवां में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया।

- Advertisement -

Rewa news, आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था मनगवां में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया।

प्रतिभा किसी कि मोहताज नहीं होती: डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा।

- Advertisement -

रीवा। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनगवां में वृक्षारोपण, ग्रीन टेक्नोलॉजी, विषय पर ग्रुप डिस्कशन, छात्रों के द्वारा गीत एवं निबंध लेखन, कौशल पर आधारित नाटक का मंचन, स्किल कंपटीशन प्रशिक्षणर्थी द्वारा बनाए गए मॉडल का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा भाजपा ओबीसी प्रदेश कार्य समिति सदस्य समाजसेवी द्वारा संस्था प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया मुख्य अतिथि ने कहा कि आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनगवां में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षक द्वारा चहुमुखी विकास कराया जाता है प्रतिभा किसी कि मोहताज नहीं होती छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं आईटीआई हमारे छेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है इसी क्रम में यह भी कहा कि पेड़ हमे देते हैं सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम माननीय मुख्यमंत्री जी के पहल पर एक पेड़ मां के नाम से युवाओं को मां के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर भी मिलता है।

एवं अध्यनरत छात्रों द्वारा बनाया गया मॉडल का अवलोकन किया कार्यक्रम को संस्था प्राचार्य एच.पी पटेल एवं आर.एल मिश्रा प्रशिक्षण अधीक्षक के निर्देशन में डी.के साहू प्रशिक्षण अधिकारी जैनेंद्र तिवारी प्रशिक्षण अधिकारी नारायण प्रजापति प्रशिक्षण अधिकारी श्री मती अनामिका शुक्ला मोहम्मद नौशाद श्री पंकज गौतम जितेंद्र गौतम मुकेश विश्वकर्मा सीताराम प्रजापति रविंद्र पटेल आईटीआई के समस्त कर्मचारियों एवं संस्था के छात्रों की उपस्थिति एवं सहभागिता से संपन्न कराया गया अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणरत छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले मोहम्मद कैफ डीजल मैकेनिक रंजन साकेत, सीताराम कुशवाहा,शिवम लोनिया एवं अन्य कौशल प्रशिक्षणरत छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangavanMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment