Rewa news जबरन सड़क बना रहे दबंगों ने महिलाओं को सड़क में जिंदा दफनाया घटना का वीडियो वायरल।
रीवा जिले से आज एक ऐसी घटना सामने आई है जो अंग्रेजी हुकूमत की घटनाओं से कम नहीं है देश का कानून चाहे जितना सख्त हो जाए अपराधियों को इससे फर्क नहीं पड़ता उनको तो बस अपने मन की करना है क्योंकि वह धनवान है बाहुबली है और क्षेत्र के छात्राव है हम जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिनौता में घटित हुई यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से सड़क में महिलाओं के ऊपर मोरम डालकर उन्हें जिंदा दफनाने का घिनौना कार्य किया गया है इस घटना के सामने आने से शासन प्रशासन की व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या है मामला।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिनौता में एक विवादित भूमि में कुछ दबंगों द्वारा जबरन सड़क बनाई जा रही थी सड़क बनाने के दौरान कुछ महिलाएं विरोध करने लगी उनका कहना है कि यह जमीन मेरी है और मेरे पट्टे की इस जमीन में नाजायज तरीके से सड़क बनाई जा रही है महिलाओं ने जब सड़क बजाने का विरोध किया तो मौके पर मौजूद सड़क बनाने वाली दबंगों ने महिलाओं के ऊपर डंपर से मोरम गिरा दिया जिसमें महिलाएं तब गई वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से महिलाओं का आधा शरीर सड़क में गड़ा हुआ है महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और महिलाओं को किसी तरह से मोरम हटाकर बाहर निकाला
इस हृदय विदारक घटना का किसी ने वीडियो बना लिया नहीं तो उन जालिमों की असलियत सामने नहीं आ पाती जो अपने सुख सुविधा के लिए किसी की जान तक ले सकते हैं।
महिलाओं को जिंदा दफनाने का प्रयास।
मनगवां तहसील अंतर्गत ग्राम हिनौता में घटित हुई यह घटना जिसमें महिलाओं के ऊपर मुरूम डालकर जिंदा दफनाने का प्रयास किया गया मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है बताया गया है कि गांव की महिला ममता पाण्डेय पति जिवेश कुमार पाण्डेय और आशा पाण्डेय पति शिवेश कुमार पाण्डेय अपने के निजी पट्टे की जमीन में विवाद चल रहा है और इसी भूमि पर गांव के दबंगों द्वारा जबरन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है था वहां डंफर से मोरम गिराई जा रही थी महिलाएं सड़क बनाने का विरोध कर रही थी जैसे ही महिलाएं डंपर के पीछे खड़ी हो गई और विरोध करने लगी तभी सड़क बनाने वालों ने उनके ऊपर पूरे डंपर की मोरम उडेल दिया जिसमें महिलाएं दब गई एक प्रकार से देखा जाए तो महिलाओं को जिंदा दफनाने का दबंगों द्वारा प्रयास किया गया है गनीमत रही की महिलाएं चिल्लाई और गांव के अन्य लोगों ने दौड़कर उनकी जान बचाई हालांकि इस घटना में महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है पुलिस ने पूर्व की धारा जो 308 थी अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ऐसी घटनाओं का कारण बन रहा राजस्व विभाग का ढुलमुल रवैया।
यह कहने में मुझे गुरेज नहीं है कि राजस्व विभाग में विवादित मामले काफी लंबे समय तक चलते रहते हैं लोगों को समय पर न्याय नहीं मिलता और इस बीच जो बाहुबली होता है वह अपने आधार पर न सिर्फ जमीन पर कब्जा कर लेते हैं वल्कि राजस्व के फैसले भी उनके धन बल के कारण उनके पक्ष में देर सबेर आ जाते हैं राजस्व विभाग में लंबे समय तक चलने वाली ऐसे विवादित मामलों को अगर समय पर पारदर्शिता के साथ फैसला कर दिए जाए तो इस तरह की घटनाएं शायद कम होने लगेगी इस समय जहां भी देखा जा रहा है अधिकांश लड़ाई झगड़ा जमीन जायदाद से जुड़े हुए हैं ऐसे गंभीर मामलों पर राजस्व विभाग को जितना शीघ्र हो सके निर्णय करना चाहिए लेकिन देखा जाता है कि ऐसे मामलों में राजस्व विभाग के अधिकारी उदासीन होकर कार्य करते हैं जिसके चलते लोगों के बीच खून खराबा होने लगता है।