Rewa news नशे में धुत ट्रक चालक ने हाइवे सड़क पर काटा बवाल जानिए क्या है पूरा मामला।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे सड़क क्रमांक 30 गढ़ नईगढ़ी मार्ग में उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल मच गया जब एक ट्रक अचानक सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराया और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में आग लग गई गनीमत रही की इस घटना में ट्रक आग के हवाले नहीं हुआ नहीं तो ट्रक ड्राइवर की जिंदगी बचाना मुश्किल हो जाता मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर पहुंची गढ़ पुलिस और जनता ने राहत बचाव करते हुए किसी तरह से ट्रक में फंसे ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और ड्राइवर लोगों ने सुरक्षित बचा लिया।
हालांकि इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर को कुछ चोट आई है घटना को लेकर जो जानकारी बताई गई है उसके मुताबिक बीती रात लगभग 7:30 बजे एक ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच ए 5587 सतना से सीमेंट लोड कर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश जा रहा था ट्रक चालक प्रदीप कोल पिता भोला प्रसाद कोल शराब के नशे में धुत नशे की हालत में ट्रक ड्राइवर ट्रक चला रहा था जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गया।
इस दुर्घटना से ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसके कारण लगभग आठ अन्य ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई इस दुर्घटना के कारण पूरी रात लोगों ने अंधेरे में गुजरा किया और आज बिजली विभाग त्यौंथर और गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच विवेचना कर रहे है तो वहीं बिजली विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था बहाल करने की कोशिश जारी है।