Rewa newa, बहादुर महिला ने चोरों को सिखाया सबक मोटरसाइकिल और चोरी का सामान छोड़ जान बचाकर भागे चोर।
शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हो रही चोरियों का सिलसिला जारी है सूत्र बताते हैं कि इन दुकानों में कूट रचित चोरी की घटना रची जाती हैं ताजा मामला रीवा जिले के ग्राम पंचायत देवास पुलिस चौकी क्षेत्र लालगांव थाना गढ़ का है जहां बीते दिनांक 23.7.2024 को रात में सासकीय उचित मूल्य दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर 12 बोरी गेहूं और 8 बोरी चावल चुरा लिया गया गेहूं और चावल चुराकर अज्ञात चोर जब लेकर जा रहे थे जब गांव स्थित एक तालाब के पास पहुंचे तभी एक महिला जो तालाब में सिंघाड़ा लगाकर रखवाली कर रही थी उसकी नजर चोरों पर पड़ गई महिला हिम्मत करके चोरों के पास पहुंची और उनके मोटरसाइकिल से चाबी निकाल कर हल्ला गुहार करने लगी और सभी चोर अपनी जान बचाकर मौके से मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले देखते ही देखते गांव के कई लोग तालाब पहुंच गए तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले थे मौके पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल प्लास और लोहा काटने की समान आरी पाई गई लोगों ने तत्काल लाल गांव पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर लाल गांव पुलिस पहुंची और चोरी में प्रयुक्त हुए मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया।
क्या कहती है पुलिस।
शासकीय उचित मूल्य दुकान देवास में हुई खाद्यान्न की चोरी की घटना को लेकर चौकी प्रभारी लालगांव आरबी सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया चोर अनाज ले जाने में असफल रहे ग्रामीणों की सजगता से चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया और हल्ला गोहार होने पर चोर अपनी मोटरसाइकिल बिना नंबर की छोड़कर भाग गए हैं पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल और डिग्गी में रखे पिलास और आरी जब्त कर लिया है संबंधित घटना की जांच की जा रही है और यह किन व्यक्तियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जल्द ही इसका खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
कूट रचित चोरी की चर्चा।
अक्सर साथ की उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न चोरी होने की घटनाएं सामने आती हो सकता है कि चोरी की घटनाओं को पेशेवर बदमाश अंजाम देते हो लेकिन इन चोरी की घटनाओं पर
गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं व्याप्त हैं कि देवास तो वही समिति है जहां कई तरह से पूर्व में घोटाले हुए हैं वहां पदस्थ प्रशासक और समिति प्रबंधक को वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिससे चोरी की घटनाएं होना कोई नई बात नहीं है लोगों में चर्चा थी कि गांव वालों के लिए दुकान में रखे 12 बोरी गेहूं और 8 बोरी चावल की चोरी करके विभाग के लोगों द्वारा ही कूटरचित घटना बनाई जा रही थी जिस पर ग्रामीणों ने पानी फेर दिया।