- Advertisement -

- Advertisement -

rewa news : नाबालिग भाई ने दुष्कर्म कर गला दबाकर की हत्या, मां समेत चार गिरफ्तार

तीन महीने पहले 9 साल की बच्ची के अंधे कत्ल का खुलासा

- Advertisement -

रीवा, जवा थाना अंतर्गत 9 वर्षीय बालिका की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दुष्कर्म के बाद मां समेत नाबालिग भाई की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी विवेक सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

 

 

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि जवा थाना क्षेत्र में अप्रैल में 9 साल की बच्ची का शव घर में पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया तो दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसलिए एसआईटी टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि घटना स्थल जो मृतक का घर था, वहां घर में घुसने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. जिस तरह से घर के अंदर हमला हुआ, उसे घर के किसी भी सदस्य ने नहीं सुना और न ही देखा और सबसे पहले तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद परिवार ने लोगों को बताया कि मृतक की मौत कीड़े के काटने से हुई है संदिग्धों से बारीकी से पूछताछ की गई, संदिग्धों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर और मुखबिर की सूचना पर मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. . एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

- Advertisement -

दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई

एसपी ने बताया कि मृतक की मां, मृतक का बड़ा भाई और मृतक की बड़ी बहनें लगातार अपना बयान बदल रही थीं, तभी संदेह के आधार पर सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया. संदेह बताया गया. मृतिका और मृतिका का बड़ा भाई रात को एक साथ सो रहे थे, मृतिका के भाई ने मोबाइल फोन पर एक अश्लील वीडियो देखा था और उस वीडियो के प्रभाव से उत्तेजित होकर मृतिका के भाई ने अपने बगल में सो रही छोटी बहन का मुंह दबा दिया जब मृतक ने कहा कि मैं अपने पापा को बताऊंगा तो मृतक के बड़े भाई ने मृतक का गला दबा दिया। मृतक के भाई ने जाकर अपनी मां को जगाया और घटना के बारे में बताया. जब मां ने देखा कि बच्ची की सांसें चल रही हैं तो मृतक के भाई ने दोबारा उसका गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की दोनों बहनें जाग गई थीं और जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन सभी ने घटना की जगह बदल दी और पुलिस को अपनी जांच से गुमराह करने की कोशिश की. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

- Advertisement -

hindi newsREWA newsrewa police newsrewa roday newstaja news
Comments (0)
Add Comment