- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, सूरा सरपंच पति अवधेश तिवारी और इंजी प्रवीण पांडेय में हुई तू-तू मैं-मैं वीडियो हुआ वायरल।

- Advertisement -

Rewa news, सूरा सरपंच पति अवधेश तिवारी और इंजी प्रवीण पांडेय में हुई तू-तू मैं-मैं वीडियो हुआ वायरल।

- Advertisement -

रीवा जिले की जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरा एक बार फिर वायरल वीडियो के बाद चर्चा में आया है वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत सूरा के सरपंच पति अवधेश तिवारी और इंजीनियर प्रवीण पांडेय के बीच कहां सुनी और तू तू मैं मैं हुई है जिसका वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत संबंधित कार्यों को लेकर वार्तालाप हो रही थी जिस पर पंचायत इंजीनियर को देख लेने की बात कही गई थी जिस पर पंचायत इंजीनियर प्रवीण पांडे द्वारा उक्त वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है।

वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत शूरा निवासी जो सरपंच पति अवधेश तिवारी है उसके द्वारा पंचायत इंजीनियर प्रवीण पांडेय को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।उक्त वीडियो वायरल होने के बाद आमजन मानस के बीच भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाएं गर्म थी इंजीनियर प्रवीण पांडे के संज्ञान में वीडियो आने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने बताया है कि करीब चार-पांच साल पहले जो निर्माण कार्य हुए थे उनका पेमेंट करने को लेकर वह आज सुबह मेरे घर आए और धमकाने लगे कि उन कार्यों का पेमेंट करें जो की कार्य हमारे कार्यकाल के नहीं है कई अधिकारी आए चले गए आखिर क्यों उन्होंने पेमेंट नहीं कराई इसे साफ जाहिर होता है वह किस तरह से कार्य किए होंगे आज हमारे घर पर आने के बाद अनाप-शनाप बातें करते हुए हमें देख लेने की धमकी दी है हमारे द्वारा इस बात को वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है हमारे कार्यकाल में भी हमारे द्वारा जो ts जारी किए गए हैं उनका भी सत्यापन हमारे द्वारा किया जा रहा है लेकिन यदि उन कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य किया जाएगा तो हमारे द्वारा उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा क्योंकि शासन का जो पैसा है वह आम जन मानस के लिए जारी होता है उसमें यदि किसी तरह की कोताही बरती जाएगी तो उसका हम मूल्यांकन नहीं करेंगे हमारे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह सभी गलत हैं।

इसी बात को लेकर पंचायत इंजीनियर द्वारा अपनी बात वीडियो के माध्यम से रखी गई है दोनों वीडियो जो सुबह वायरल हुई थी और जो अभी पंचायत इंजीनियर द्वारा जारी की गई है आप देख सकते हैं।।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment