- Advertisement -

- Advertisement -

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) हिमाली पाठक ने रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित शासकीय विद्यालय में बालिकाओं से मुलाकात कर किया उन्हें जागरूक

- Advertisement -

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) हिमाली पाठक ने रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित शासकीय विद्यालय में बालिकाओं से मुलाकात कर किया उन्हें जागरूक

- Advertisement -

मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा

🛑 रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) हिमाली पाठक ने थाना क्षेत्र रायपुर कर्चुलियान का भ्रमण किया, एवं रायपुर कर्चुलियान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर स्कूल कि बालिकाओं से मुलाकात कर उन्हे गुड टच ऐंड बैड टच की जानकारी दीं, एवं बालिकाओं को गलत लोगों से सजग रहनें, मोबाइल का सही इस्तेमाल, अनजान फोन काल से बचाव व सायबर फ्रॉड व शोसल मीडिया का सही इस्तेमाल आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की, एवं किसी भी प्रकार की संदेहास्पद बात होने पर उसे अपनें परिजनों से बिना किसी संकोच के बतानें का सुझाव दिया, साथ ही स्कूली बालिकाओ को महिला संबंधी अधिकारों से भी अवगत कराया।

- Advertisement -

SP रीवागुड टच & बैड टचजानकारीपुलिस ऑफिसरभ्रमणस्कूली बालिका
Comments (0)
Add Comment