- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, आक्रोशित जनता ने कहा सड़क निर्माण में भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार गिट्टी मिट्टी बालू सीमेंट डामर कर गए हज़म।

- Advertisement -

Rewa news, आक्रोशित जनता ने कहा सड़क निर्माण में भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार गिट्टी मिट्टी बालू सीमेंट डामर कर गए हज़म।

मनगवां सीतापुर प्रधानमंत्री सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट सड़क पर भरा पानी जनता ने किया हंगामा मौके पर पहुंचे अधिकारी।

 

- Advertisement -

यज्ञ प्रताप सिंह, संवाददाता

रीवा जिले के मंनगवा तहसील अंतर्गत ग्राम रघुराज में प्रधानमंत्री सड़क को लेकर आज घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चार साल के अंदर ही
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क छतिग्रस्त हो गई है और सड़क पर पानी भरा हुआ है इस सड़क से लोगों का आना-जाना जान जोखिम में डालने जैसा है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी के दोनों तरफ स्कूल संचालित है सड़क में भरें पानी की वजह से छोटे बच्चों को खतरा बना रहता है ग्रामीणों द्वारा आज सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और जलभराव को लेकर काफी देर तक हंगामा किया गया।

ग्रामीणों की समस्या की जानकारी मिलने पर मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि समाजसेवी विनय मिश्रा और ग्रामीणों की पहल से प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया मशीनरी लेकर पहुंचे अधिकारियों द्वारा सड़क से पानी निकाला गया इस दौरान लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संविदाकार केके सोहगौरा द्वारा बनाई गई सड़क में जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसके कारण चार साल में ही सड़क ध्वस्त हो रही है।

हालांकि मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क को आनंन-फानन में बनाने का काम किया जा रहा है सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर लोगों ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने की बनी पुलें और सड़क अब तक चल रही है लेकिन हमारे देश के भ्रष्ट ठेकेदार और विभाग के अधिकारी गिट्टी मिट्टी बालू सीमेंट डामर सब खा जाते हैं और सड़कें समय सीमा से पहले ही नष्ट हो जाती है शासन प्रशासन को चाहिए कि जनता के टैक्स का पैसा अधिकारियों और भ्रष्ट ठेकेदारों की तिजोरी भरने तक सीमित न रहे जनता हित में दीर्घकालिक विकास कराया जाना चाहिए।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment