उप मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में रीवा वन विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा हवाई सीडिंग की गई
रीवा, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर रीवा वन विभाग द्वारा प्रायोगिक तौर पर ड्रोन के माध्यम से एरियल सीडिंग की गई।
गंगेव जिले के हिनौती गांव में गौधाम के पास वन क्षेत्र और रायपुर जिले के कर्चुलियान स्थित भलुआ पहाड़ी में ड्रोन द्वारा हवाई बीजारोपण किया गया। हाल ही में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हिनौती गांव के गौवंश विहार के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग को निकटवर्ती वन क्षेत्र में चारागाह विकास कार्य के निर्देश दिये थे. इसी कड़ी में वन विभाग ने प्रायोगिक तौर पर इस क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से घास और अन्य प्रजातियों के बीजों का छिड़काव किया है. जिला प्रशासन के सुझाव पर रायपुर कर्चुलियान के भलुआ पहाड़ी पर सीडिंग का कार्य किया गया है।
ड्रोन द्वारा सुदूर क्षेत्रों में भी हवाई बीजारोपण शीघ्रता से किया जा सकता है। यदि रीवा वन विभाग का यह प्रयोग सफल रहा और आगामी माह में पर्याप्त बीज अंकुरित हुए तो इस नई तकनीकी प्रक्रिया का उपयोग रीवा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा। वन संरक्षक संदीप गौतम ड्रोन सीडिंग के प्रभारी हैं। साथ ही हिनौती में राजेंद्र साकेत वनपाल, भरत लाल सिंह वनपाल, प्रेमदास मिश्रा वनपाल ने भी योगदान दिया। मौके पर वन विभाग के अलावा खनिज विभाग के अधिकारी, पंचायत अमला मौजूद था।