रीवा पुलिस महानिदेशक ने रीवा जोन के सभी जिला पुलिस अधीक्षको कि ली बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : आज दिनांक 18 सितम्बर को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जोन रीवा के.पी. वेंकाटेश्वर राव (भा.पु.से.) द्वारा जोनल अपराध समीक्षा एवं स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ0 रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक मउगंज वीरेन्द जैन एवं जिला रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली से अति0 जिला लोक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे,
बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए, बैठक में लंबित पाक्सो प्रकरण, लंबित अपराध, मर्ग, चालान, खात्मा/खारिजी व शिकायतों के त्वरित निराकरण तथा अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, साथ ही होटल ढाबा, पार्क स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक एटीएम की लगातार चेकिंग व नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्व निरंतर अभियान चलाकर सख्त प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है।