लोकार्पण के पहले धराशाई हुई एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल
रीवा,, करोड़ो रूपये की लागत से बन रहे रीवा एयरपोर्ट में भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है. रात में हुई रिमझिम बारिश से एयरपोर्ट की 50 फिट बाउंड्रीवाल धराशाई हो गई. जिसके बाद निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने टीन लगाकर अस्थाई बाउंड्री बनाई. बतादें कि एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारी चल रही है और काम अंतिम पड़ाव पर है. माह के अंत में लोकार्पण किये जाने की संभावना है. अब सवाल यह उठता है कि मुस्लाधार बारिश भी नही हुई और न आंधी तूफान आया फिर कैसे बाउंड्रीवाल धराशाई हो गई. कही न कही गुणवत्ता पर सवाल खड़े होना लाजमी है. हल्की बारिश में ही गुणवत्ता की पोल खुल गई. एयरपोर्ट में रन-वे के साथ चारो तरफ बाउंड्रीवाल का काम भी पूरा हो चुका है और कुछ काम अभी चल रहा है जो अंतिम पड़ाव पर है. लोकार्पण के पहले टूटी बाउंड्रीवाल को लेकर कई सवाल खड़े हो गये है.