- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, हाइवे सड़क नहर की पुल में फंसे लोगों को SDERF टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला बाहर।

- Advertisement -

Rewa news, हाइवे सड़क सिलपरा नहर की पुल में फंसे लोगों को SDERF टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला बाहर।

भारी बरसात के बीच कई जगह जल भराव बाढ़ नियंत्रण राहत बचाव टीम अलर्ट।

 

- Advertisement -

रीवा जिले के सीधी मार्ग सिलपरा में बाणसागर परियोजना की नहर के नीचे पुलिया में जल स्तर बढ़ जाने से आवा गमन प्रभावित हो रहा है बीती रात जलस्तर बढ़ने से पुल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकल गया है गुरुवार रात को हुई जोरदार बारिश से नहर के नीचे पल में काफी जल स्तर बढ़ गया जिसके कारण लोग बीच में फंस गए थे और ट्रक के ऊपर चढ़कर खुद को सुरक्षित किए थे पानी में फंसे लोगों की सूचना बिछिया थाना को दी गई जहां तत्काल पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी की सिलपाड़ा पुलिया पर काफी पानी भर गया है जिसमें ट्रक सहित कुछ लोग पानी के बीच फंसे हुए हैं अधिक पानी होने की वजह से ट्रक के ऊपर चढ़कर खुद को सुरक्षित किए हुए हैं।

इस मामले की सूचना तत्काल होमगार्ड एसडीईआरएफ टीम को दी गई जहां मौके पर SDERF कमांडेंट वीरेंद्र सिंह जादौन के निर्देश पर टीम प्रभारी शंभू पांडेय और 10 सदस्यीय टीम पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए सिलपरा के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर SDERF की टीम ने पानी में फांसे प्रहलाद रजक राज सिंह अशोक और सुभाष खैरवार को सुरक्षित बाहर निकाल यह सभी लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़े थे और ट्रक पानी में फंसा हुआ था मौके पर ट्रक के साथ एक बोलेरो वाहन भी पानी में फंसी थी जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकल गया।

SDERF टीम के जांबाज सुरक्षा कर्मियों संजय पटेल, विनीत शुक्ला, लालू डावर, नीलेश, राहुल, जितेंद्र, सुनील, महेश, मुकेश ने पानी में फंसे लोगों और वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला था बीते गुरुवार और आज शुक्रवार को भी जोरदार बारिश हो रही है बताया गया है कि एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन रीवा की बाढ़ आपदा प्रबंधन टीम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment