Rewa news, बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा FIR दर्ज करने SP को सौंपा ज्ञापन।
रीवा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने की मांग।
रीवा जिले के त्योंथर में बीते सप्ताह एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद का मामला अभी शांत होता नहीं नजर आ रहा है त्योंथर की घटना को लेकर दो दिन पूर्व जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रीवा राजेंद्र पाण्डेय द्वारा अधिवक्ताओं के पक्ष में दिए गए बयान के बाद दोनों पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ जारी जंग अब सियासी जामा पहन चुकी है बीते दिन बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष अमित कर्नल के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा पहुंचकर रीवा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक रीवा को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि दिनांक 01.08.2024 को श्रीमती अनीता सुमन जी शासकीय कार्य से त्योंथर तहसील एस.डी.एम. से मिलने गई थीं। उसी दौरान करीब 1.30 बजे दोपहर को त्योंथर अधिवक्ताओं द्वारा किसी मामले को लेकर एस.डी.एम. के विरुद्ध नारे बाजी शुरू थी लेकिन अपने कार्य को लेकर एस.डी.एम. से जैसे ही मुलाकात करने पहुँची अधिवक्ताओं द्वारा एस. डी.एम. कार्यालय में नारे बाजी करते हुए अभद्रता करते हुए अंदर घुस गये और एस.डी.एम्. से अपनी बात रखते हुए अनीता सुमन को हाथ पकड़ते हुए धक्का मारकर किनारे करते हुए अभद्रता की गई एवं नाम पूछकर जातिगत भावना से प्रेरित होकर वहाँ से हट जाने को बोला गया जिस मामले को लेकर दिनांक 05.08.2024 को पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी घटनाक्रम को बताया गया। जिसमें जाँच चल रही है।
उसी मामले को लेकर दिनांक 09.08.2024 को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान राजेन्द्र पाण्डेय जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संघ रीवा द्वारा श्रीमती अनीता सुमन जिलाध्यक्ष बसपा मऊगंज एवं सभापति स्वास्थ्य व महिला बाल विकास जिला पंचायत सदस्य रीवा को हरिजन शब्द से अपमानित करने एवं एस.डी.एम. त्योंथर व अनीता सुमन के बीच संबंध क्या है ऐसे आपत्तिजनक वक्तव्य प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से कहना और साथ ही अनीता सुमन हनुमना से बार-बार त्योंथर क्यों जाती है कहकर अपमानित किया गया।
बसपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा ऐसे वक्तव्य प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से पूरे जिला एवं प्रदेश व देश में मीडिया द्वारा दिखा गया जिससे श्रीमती अनीता सुमन के मान सम्मान को गहरी ठेस पहुँची है अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि आरोपी राजेन्द्र पाण्डेय जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संघ रीवा के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए।