- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, भारी शरीर और 72 वर्ष की उम्र में रीवा के इस विधायक की जन सेवा करने के जज्बे देख लोगों ने कहा, विधायक ऐसे होते हैं।

- Advertisement -

MP news, भारी शरीर और 72 वर्ष की उम्र में जन सेवा करने के जज्बे देख लोगों ने कहा, विधायक ऐसे होते हैं।

विराट वसुंधरा

मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक देवतालाब गिरीश गौतम मध्य प्रदेश की राजनीति में जाने पहचाने चेहरा है विधानसभा चुनाव 2023 में यह माना जा रहा था कि अधिक उम्र होने के चलते उनकी उम्मीदवारी शायद मान्य ना की जाए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में तीसरी बार विधानसभा का टिकट देकर भेजा विरोधी उनकी उम्र को लेकर भी सवाल उठाते थे लेकिन जनता ने विरोधियों की एक न सुनी 2023 के विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम ने जीत का ऐसा परचम लहराया की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले इतनी बड़ी जीत किसी भी विधायक को नसीब नहीं हुई थी जो उन्होंने कर दिखाया हालांकि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनता और उनके समर्थकों के मन में इस बात की निराशा हर जगह देखने को मिलती है कि उन्हें न तो मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया न ही दोबारा विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया वावजूद इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के जन सेवा भाव में कोई कमी नहीं आई है पहले की ही तरह 72 वर्ष की उम्र में पूरे जोश के साथ जनता के दुख सुख में शामिल हो रहे हैं।

- Advertisement -

इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है अति वर्षा होने से कहीं-कहीं जनता को नुकसान भी उठाना पड़ा है जनता की इस समस्या में शामिल होकर ढांढस बंधाने और समस्या का निराकरण करने बीते दिन देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नौढि़या में अत्यधिक वर्षा से प्रभावित लोगों के यहां उन्होंने दौरा किया और घुटने के ऊपर पानी कीचड़ में पैदल चलकर जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना, सोशल मीडिया में वायरल फोटो को हम इस खबर में शेयर कर रहे हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक देवतालाब गिरीश गौतम का काम देखकर लोग कह रहे हैं कि, विधायक ऐसे होते हैं

देश में आजादी का जश्न चल रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरीश गौतम ने रघुराजगढ़ मंडल डेल्ही से लेकर पंन्नी तक मोटर साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए 70 किलोमीटर खुद मोटरसाइकिल चला कर कार्यकर्ताओं और युवाओं में उत्साह भरते हुए साबित कर दिए की शरीर का अधिक वजन और उम्र जज्बे के सामने मायने नहीं रखती जरूरत इरादों में जान होने की होती है बता दें कि बीते सभी विधानसभा चुनाव से 1 वर्ष पहले पूरे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में गिरीश गौतम द्वारा साइकिल यात्रा निकाली जाती रही है जो अपने आप में ऐतिहासिक है पूरे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव साइकिल चला कर यात्रा करना सबके बस की बात नहीं है लेकिन इस कारनामे को भी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बीते वर्ष तक में करके दिखाया था,

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressDevtalabGirish GautamHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSShiv mandir devtalabViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment