Rewa news पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक एवं कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की किए समीक्षा।
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रीवा । देवतालाब विधायक गिरीश गौतम एवं कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने 13 अगस्त को बहुउद्देशीय भवन अष्टभुजा धाम नईगढ़ी में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजित बैठक में विकास कार्यों सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं पीएम स्वनिधि योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक श्री गिरीश गौतम द्वारा पूछा गया कि पीएम स्व निधि योजना के तहत हितग्राही वास्तविक काम कर रहे हैं कि नहीं। विधायक श्री गौतम ने कहा कि यह योजना जिस आशय के तहत दी गई है। ऐसा कार्य किया जाए जिससे उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। समीक्षा बैठक दौरान लाडली बहना योजना के संबंध में नगर परिषद एवं जनपद क्षेत्र की जानकारी लेते हुए संबंधी विभाग के जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए की निर्धारित उम्र पूर्ण होने के बाद जिन लाडली बहनों का नाम काटा गया है उनकी सूची जनपद एवं नगर परिषद द्वारा तैयार की जाए जिससे उनको अगली योजना का लाभ दिया जा सके।
समीक्षा बैठक दौरान बताया गया कि नगर परिषद नईगढ़ी में संबल योजना में 3532 हितग्राही तो जनपद में 63864 हितग्राही है। जिस पर विधायक श्री गौतम द्वारा पेंडिंग केसों की जानकारी ली गई और समय सीमा के अंदर कार्य करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में विस्तृत से चर्चा कर विधायक श्री गौतम ने कहा कि पुराने व नए आयुष्मान कार्ड में अभी रीवा जिला दर्ज है जिससे हितग्राहियों को परेशानी आ रही है जिस पर कलेक्टर श्रीवास्तव ने निराकरण का अश्वासन दिए हैं।
बैठक दौरान हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी ली गई। और संबंधी विभाग के जिम्मेदारों को अभियान को जमीनी रूप देने के लिए निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक दौरान विधायक श्री गौतम ने कहा कि विवाह घर निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत कर दी गई है। आयोजित बैठक में कलेक्टर मऊगंज श्री श्रीवास्तव द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की सभी सरकारी भवनों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। बैठक दौरान जनपद नईगढ़ी की जमीन में नगर परिषद द्वारा बनाई गई दुकानें जो जनपद की जमीन पर बनाई गई उन दुकानों को जनपद पंचायत नईगढ़ी को हैंडोवर किए जाने की बात रखी गई। जिस पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा नगर निकाय को निर्देश दिए गए कि उक्त दुकान जनपद को वापस किया जाए।
बैठक दौरान विधायक श्री गौतम द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि मौहई खेल मैदान अब स्कूल शिक्षा विभाग के स्थान पर खेल विभाग का होगा। जिसकी सुरक्षा एवं देखभाल खेल विभाग करेगा। वहीं बैठक दौरान यह भी निर्णय लिए गया की नईगढ़ी खेल मैदान के दक्षिण में नदी पार पड़ी शासकीय भूमि पर सीएम राईज विद्यालय भवन बनाया जाएगा। खेल मैदान और युक्त शासकीय जमीन के बीच पढ़ने वाली हरफरी नदी में आवागवन के सुगमता हेतु विधायक निधि से पुल का निर्माण कराया जाएगा।
यह भी बताया गया कि सीएम राईज विद्यालय के लिए बनने वाला भवन सर्व सुविधा युक्त हो। वही नईगढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के विवाह घर निर्माण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी और अति शीघ्र विवाह घर बनेगा वाटर फिल्टर प्लांट के लिए ओडडा नदी के साथ कगास नदी पर डैम तैयार कर पेयजल व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जाएगी । बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का कार्य तेजी से चल रही है। इस योजना के तहत मऊगंज में हनुमना को पूर्व में ही जोड़ा गया है और अब नईगढ़ी नगर परिषद को भी जोड़ा जाएगा। समीक्षा बैठक दौरान बिजली विभाग से सबसे ज्यादा समस्याएं सामने आई। चर्चा के दौरान निर्माण संबंधी बड़ी समस्या आई कि ठेकेदार पेटी ठेकेदार को कम दे देते हैं जिसके कारण योजना को जमीनी रूप नहीं मिल पाता। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए गए। नईगढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्ग के किनारे बस्ती के अंदर नाली निर्माण में आ रही बाधा को दूर करते हुए अवरोध को हटाने एवं नाली निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
देवतालाब कॉलेज एवं तहसील भवन के अधूरे एवं प्राक्कलन के विपरीत हुए कार्य को पीआईयू विभाग को सुधार किए जाने के निर्देश दिये गए। वहीं देवतालाब रेस्ट हाउस निर्माण कार्य के भुगतान संबंधी निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।नईगढ़ी एवं देवतालाब रेस्ट हाउस परिसर की जमीन पर बाउंड्री बाल निर्माण होगा वहीं परिसर को बेहतर रूप देने के लिए विधायक निधि से निर्माण किया जाएगा। विधायक श्री गौतम द्वारा नईगढ़ी तहसील के बाउंड्री निर्माण प्रस्ताव देने को कहां गया जिससे बाउंड्री वॉल का निर्माण अतिशीघ्र कराया जा सके। विधायक श्री गौतम ने कहा की नईगढ़ी जनपद क्षेत्र के स्कूलों में बहुत बड़ा अतिक्रमण है लेकिन विभाग द्वारा आज तक कार्रवाई नहीं की गई। निर्देश दिए गए हैं कि जो भी स्कूल की जमीन रिकॉर्ड में दर्ज है उसे चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक भर्ती में भारी अनियमित बरती गई है कई जगह प्राचार्य या विद्यालय के प्रमुख या अध्यक्ष द्वारा अपने निजी व्यक्तियों की भर्ती की गई है ऐसे मामलों में अति शीघ्र कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा सभी अधिकारी स्कूलों की विजिट करें जिससे पठन-पाठन में सुधार किया जा सकते हैं। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा नईगढ़ी अस्पताल के अव्यवस्था की बात रखी गई विधायक गौतम ने कड़े लहजे में कहा है समय अनुकूल व्यवस्था बना कर रखें। 24 घंटे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। वहीं कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा अस्पताल में कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट लगाने के लिए बीएमओ नईगढ़ी को निर्देश दिए गए हैं। वही यह भी निर्देश दिए की समय से समय तक ड्यूटी न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। निर्देश दिए गए की खड़ुई नदी पुल के पास शासकीय भूमि की चिह्नित करें यदि जमीन अतिक्रमण में है तो उसे मुक्त कराएं।पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्यों की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ले जिससे बारिश के बाद निर्माण कर प्रारंभ हो जाए। आदिम जाति विभाग के छात्रावास मरम्मत के बारे में जानकारी ली गई। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई है कि निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत की गई लेकिन निर्माण कार्य नहीं हुआ। जिस पर अधूरे पड़े निर्माण कार्यों एवं मरम्मत के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
नईगढ़ी में आयोजित समीक्षा बैठक दौरान नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता उपाध्यक्ष विभा शर्मा एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय तहसीलदार दीपक तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता जनपद सीईओ कल्पना यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत त्रिपाठी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।